jaipur news today in hindi:- राजधानी जयपुर में एक बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर नौकर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. 24 घंटे पूर्व रखे नौकर ने 24 घंटे में ही लूट की घटना को अंजाम दिया. मध्य रात्रि करीब 1 बजे नौकर ने मकान मालकिन को बंधक बना कर घर से चोरी की वारदात को पूरा किया. और साथ में ही नौकर ने महिला से मारपीट भी की. इस वारदात के बाद बुजुर्ग महिला घबरा गई और किसी को इस बारे में नहीं बताया. कुछ घंटों के बाद पड़ोसियों को इस बारे में जानकारी मिली. तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी.
यह वारदात बजाज नगर थाना इलाके की बताई जा रही है. बजाज नगर पुलिस थाना ने जानकारी दी. कि सरस पुलिया के पास स्थिति विवेक विहार में रह रही कुसुमलता शर्मा के साथ यह घटना घटित हुई. पीड़ित महिला के दो बेटे है जो विदेश में जॉब करते है. मां यहां अकेली रहा करती हैं. कुसुम लता ने अपने किसी जानकार की मदद से नौकर को सोमवार 22 मार्च को ही रखा था. नौकर अपना नाम भावेश बता रहा था. मेरे बेटे एक- दो दिन बाद ही नौकर का ऑनलाइन वेरिफिकेशन करवाने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही नौकर ने ऐसा काम किया.
बुजुर्ग महिला ने विरोध जताया तो मारपीट की :- jaipur news today in hindi
मकान मालकिन कुसुम लता ने पुलिस को बयान दिया. कि मंगलवार 23 मार्च को मध्य रात्रि करीब 1 बजे तक मै जाग रही थी. इसी दौरान नौकर भावेश आया और चाकू दिखाकर कुर्सी पर बैठकर दोनों हाथ पीछे बांध दिए. पैरों को कुर्सी के पाये से बांध दिया. जिसके बाद बुजुर्ग महिला ने विरोध किया तो नौकर ने मारपीट और शोर मचाया तो जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद नौकर भावेश ने कुसुम लता से चाबियों का गुच्छा छीना और घर में रखे कैश और जेवर निकाल लिया. पुलिस को जानकारी में पता चला है कि नौकर भावेश ने सोने की चार अँगूठिया, 1 लाख रुपए नगद, सोने की चार चेनें के सहित लुटेरे ने कुसुम लता का पहना मंगल सूत्र भी छीनकर मौके से फरार हो गया.
घटना के बाद महिला बहुत डर गई थी. महिला ने पड़ोसियों को इस घटना के बारे में बताया. उसके बाद महिला ने पुलिस थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और महिला को आश्वाशन देते हुए कहा की आरोपी को पुलिस जल्द ही पकड़ लेगी और सलाखों के पीछे होगा।
यह भी पढ़े :- Jaipur: ससुर को पुत्रवधू पर था अवैध संबंधों का शक, कर दिया यह कांड जाने