jaipur news today in hindi: राजस्थान के अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल मध्य रात्रि को सदर थाने(sadar thana news) के पास में चलती एक कार में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में कार जलकर राखा हो गई. लेकिन इस घटना में किसी को कोई जनहानि नहीं हुआ. कार चालक एवं एक अन्य व्यक्ति ने कार से कूद कर जान बचाई.
घटना की खबर मिलते ही हाइवे टीम के अधिकारी यशपाल और देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए काफी प्रयास किए और दमकल टीम को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद हाइवे टीम और दमकल टीम ने काफी मशकद के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन कार तब तक पूरी जलकर राखा हो गई थी.
यह भी पढ़े:- बेरहम पत्नी ने अवैध संबध के चलते प्रेमी के संग पति का गला रेता
जयपुर निवासी मुकेश की कार में अचानक लगी आग:- jaipur news today in hindi
जानकारी के मुताबिक मोती डूंगरी क्षेत्र के रहने वाले मुकेश कुमार शर्मा और उनके दोस्त अपनी कार नंबर Rj24 0A 0789 में सवार होकर ब्यावर से वापस अपने घर जयपुर लौट रहे थे. लौट समय सदर थाने के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे थे. इसी दौरान उनके आगे एक ट्रेलर चल रहा था ट्रेलर के सामने अचानक एक जानवर आ गया जिसको बचाने के लिए ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए. जिस कारण मुकेश शर्मा ने भी अपनी गाड़ी के ब्रेक लगा दिए. इसी दौरान मुकेश की कार में अचानक इंजन में शार्ट सर्किट हो गया और कार के इंजन में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने गाड़ी को चपेट में ले लिया. लेकिन गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई जनहानि नहीं हुई.
यह भी पढ़े:- पत्नी के बच्चा नहीं होने पर पति ने बनाया तलाक देने के लिए दवाब