jaipur news today: प्रदेश की राजधानी जयपुर के कोटपूतली(Kotputali news) तहसील में 9 जनवरी देर रात को गोलियों की बौछार की वारदात को अंजाम दिया इस मामले में दो जनों की गोली मारकर हत्या कर दी अपनी जान बचाने के लिए सुने घर में भागते रहे
और उनकी चिल्लाने की आवाज पड़ोसियों को भी सुनाई नहीं दी और गोलिया एक बार नहीं 2-3 बार चलाई गई थी
पूरा घटना कर्म जाने:-
ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया की 9 जनवरी देर रात को कोटपूतली के मार्केट खटाणा के सामने वाली कॉलोनी में पुरुष और महिला लिवन रिलेशन में रह रहे थे उनकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी पुलिस को अगले दिन 10 बजे सुचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची
और खटाणा मार्किट की शिव कॉलोनी में रह रहे अज्ञात परिवार की बदमाशों ने फारिंग(Firing News) करके हत्या कर दी उस परिवार में केवल पुरुष और महिला ही थे पुलिस घटना स्थल पर छानबीन कर रही है और पुलिस ने दोनों शव खून से लहूलुहान स्थिति में मिले और
मौके पर आला अधिकारी एसीपी शंकर दत्त भी मौजूद रहे पुलिस ने शवों को पास के अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया एवं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गय
पुलिस ने 6 दिन में केस का खुलास किया :-jaipur news today
पुलिस को पूछताछ में पता चला की मृतक सुमन देवी का पुत्र पंकज हत्या के बाद से लापता है उसकी मौसी ने बताया की पंकज ने गोलिया चलाकर मुझे घर पर एम्बुलेंस भेजने की बात कहीं थी उसके बाद से पंकज का फोन बाद ही आ रहा है
और आरोपी पंकज ने अपनी बहन को गोली मारने की बात बताई थी पुलिस ने आई टी सेल की सहायता से आरोपी पंकज और उसके दोस्त को ट्रेश करके उनको हरियाणा के बुढ़वाल गांव से गिरफ्तार कर लिया और पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में बता चला की आरोपी पंकज अपनी माँ के अवैध संबंधो से बहुत ज्यादा खफा था
और पंकज ने अपने दोस्त की मदद से अपनी माँ और उनके प्रेमी को गोलियों से छली कर दिया
गोलियों से कर दिया माँ के शरीर को छली क्यों जाने
यह भी पढ़े :- पति ने खुद दोस्तों को भी करवाया पत्नी से बलात्कार