jaipur news today in hindi
जयपुर की ताजा खबर:-अब देश में कोरोना वायरस की कमर टूटते नजर आ रही है परन्तु देश की चिंता बढ़ती ही जा रही है अब ब्रिटेन से कोविड-19 (covid -19) के नए स्ट्रेन (new strain) ने मुसीबत बड़ा दी है अब ब्रिटेन से भारत आने वाले तमाम यात्रियों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है
जो अभी कुछ दिनों से युके (Uk ) से आ रहे है और नय स्ट्रेन को ध्यान में रखते हुए राजस्थान चिकित्सा विभाग ने पूरी तरह से अलर्ट मोड़ जारी कर दिया है और प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को अभी अलर्ट रहनी के आदेश दी और कहा की जो लोग अभी यूके(Uk )से लौटे है उन पर खास निगरानी रखे
यूके(Uk ) से आए यात्रियों में 333 जयपुर लौटे:-
ताजा खबरों ने अनुसार बता दे 23 और 24 दिसंबर को यूके(UK ) से 811 लोगों की सूची तैयार हुए थी जिनमें से सर्वाधिक 333 यात्री जयपुर आए थे और सरकार ने निर्देश दिए है की ब्रिटेन से आए यात्री पर विशेषकर निगरानी रखनी होगी आरटी ( RT) पीसीआर(PCR) कोविद 19 (Covid -19 ) टेस्ट नेगेटिव होने पर भी ऐसे UK से आये यात्रियों को 7 दिन के लिए क्वारनटाईन रहना होगा और फिर 7 दिन बाद टेस्ट किया जाएगा
और जयपुर(jaipur news today in hindi सहित अन्य प्रदेश के जिलों में भी इन यात्रियों को लेकर सभी सीएमएचओं और उनकी टीम युद्ध स्तर पर इन यात्रियों को चिन्हित कर उन पर खास निगरानी रखी जा रही है और उन यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू की जा रही है आवश्यक पड़ने पर यात्रियों का कोविद(Covid ) का टेस्ट की किया जा सकता है और चिकित्सा विभाग ने इन लोगों को सलाह दी की आप घरों ने ही रहो नहीं तो सख्ती से पालन करवाया जाएगा कोरोना वाइरस ब्रिटेन में दुबारा पैर फैला रहा जिसके कारण देश में भी सख्ती दिखाई जा रही है ब्रिटेन से आए लोगों की एसएमएस मेडिकल कॉलेज समेत अन्य लैब में जांच शुरू हो चुकी है.
यह भी पढ़े :- birthday of atal bihari vajpayee ने जन्म दिन मनाया था 1994 जैसलमेर में
यह भी पढ़े :- बिजनेस आईडिया