Aaj ki taaja kharen: राजस्थान के झालावाड़ जिले(jhalawar news in hindi) के कोतवाली थाना इलाके में सोमवार को एक महिला का शव कुँए में मिलने की जानकारी मिले. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. विवाहिता महिला का कुंए में शव मिलने के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए. पुलिस ने हत्या के मामले में पति शाहरुख खान को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारी अमित कुमार (Amit Kumar) ने बताया कि मृतका शमीम बानो((Shamim bano) अपने पति शाहरुख को नशीले पदार्थ छोड़ने तथा पैसे कमाने के लिए बोला करती थी. इन्हीं बातों से खफा होकर आरोपी पति शाहरुख़ ने अपनी पत्नी को कुएं में फेंक कर मौत के घाट उतार दिया.
शाहरुख ने कबूला गुनाह: – jhalawar news in hindi
DSP अमित कुमार(DSP amit kumar) ने बताया कि बकानी निवासी महिला शमीम बानो की शादी 8 महीने पहले शाहरुख नामक व्यक्ति से हुई थी. पति शाहरुख नशीले पदार्थ का आदी था और काम-धंधा भी नहीं करता था. इसी बात को लेकर दंपति के बीच में रोजाना झगड़े होते थे. वाइफ शमीम बानो उसे काम-धंधा करने और नशीले पदार्थ छोड़ने के बारे में कहती थी. जिससे पति शाहरुख खफा होकर पत्नी शमीम बानो की हत्या का प्रोग्राम बनाकर उससे घुमाने के बहाने ईदगाह इलाके ले गया. जहा पर शाहरुख ने गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की परन्तु पत्नी के चिल्लाने पर उसे कुएं में गिरा दिया. शमीम बानो को तैरना नहीं आता था जिसके कारण डूबने से मृत्यु(Taaja khabren murder) हो गई.
शमीम बानो की हत्या के बाद महिला के माता-पिता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. पुलिस ने पति शाहरुख को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो शाहरुख ने पत्नी शमीम बानो को कुएं में गिराने की बात काबुल की. उसके बाद आरोपी पति के बताए हुई जगह पर विवाहिता महिला शमीम बानो का शव कुएं से बरामद किया.
यह भी पढ़े :- गांव के बच्चे तीन किलोमीटर की नदी पार करके स्कूल जाते, सात गावों के बच्चों की जिंदगी नाव में