प्रदेश के झुंझुनूं (jhunjhunu news in hindi) जिले के बुहाना थाना इलाके के बड़बर गांव में आज सुबह चोरों ने एक बैंक को लूटने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. घटना प्रांतकल तकरीबन 4 बजे की बताई जा रही है. बैंक मैनेजर अंकुर यादव(Ankush yadav) ने बयान दिया कि आज प्रातकाल तकरीबन 4 बजे कुछ नकाबपोश चोर आए. जिन्होंने पहले गेट का ताला तोड़ा. उसके बाद शटर में लगे दोनों तालों को तोड़े और शटर को हटाने के लिए गैस कटर का प्रयोग किया.
बदमाश चोरी करने में हुए नाकाम छोटी से गलती :- jhunjhunu news in hindi
इसके बाद बदमाशों ने चैनल गेट के भी ताले तोड़ने की कोशिश की, परन्तु नाकाम रहे. बदमाशों ने ताले तोड़ने से पहले बैंक के बाहरी गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोडा. और सायरन के तार भी काटे. और घटनास्थल से फरार हो गए. संभवतया बदमाशों को लगा कि गांव के लोगों जाग चुके है जिसके कारण चोरों ने बिना वारदात को अंजाम दिए ही मौके से फरार हो गए. क्योंकि गांव के लोगों की आवाजाही प्रातकाल 4 बजे से शुरू हो जाती है. बदमाशों को यह तक पता नहीं था कि बैंक के पास ही टेलर रामवतार की शॉप खुली हुई है. लेकिन रामवतार को इस घटना का कुछ पता ही नहीं था.
रामावतार ने जानकारी दी कि उसने एक कार और कार के बाहर खड़ी महिला को देखा, परन्तु उसने इसे गंभीर नहीं लिया. क्योंकि जलदाय विभाग के कार्यालय(jalday vibhag) के पास कार खड़ी थी. इसलिए उसने अनुमान लगाया कि संभवतया कोई विभाग कर्मचारी कहीं जा रहे होंगे. या कोई जलदाय विभाग का अधिकारी आया होगा. लेकिन वो बदमाश थे. बैंक मैनेजर अंकुश ने बताया कि कड़ी सुरक्षा की बदौलत आज बैंक के लाखों रूपये बच गए. बैंक मैंनेजर ने बुहाना पुलिस थाने को इस बारे में सूचना दी. ग्रामवासियों की माने तो जलदाय विभाग के बाहर खड़ी कार पर शक की सुई जा रही हैं.
Red more :- सड़क पर चलता-फिरता महल, Shahrukh khan की करोड़ो की वैनिटी वैन, देखिए तस्वीर