जोधपुर न्यूज़ आज की:- राजस्थान के जोधपुर जिले के बाप पुलिस थाना क्षेत्र(Bap police thana ) में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे हो गया. हादसे में तीन जनों सहित दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं तीन महिलाएं एव छह बच्चों के साथ तीन व्यक्ति घायल हो गए. जोधपुर शहर से पर्यटक मिनी बस लेकर वापस दिल्ली लौट रहे थे उसी दौरान रास्ते में गड़ना गांव के पास मिनी बस और ट्रोले में भिड़ंत हो गए. ग्रामीणों ने घायल व्यक्तियों को अस्तपाल में भर्ती करवाया गया.
दिल्ली से जोधपुर आए पर्यटक वापस लौट रहे थे :- जोधपुर न्यूज़ आज की
जानकारी के मुताबिक दिल्ली से कुछ लोगों जोधपुर पर्यटक स्थल घूमने आए थे वापस लौटते समय जैलसमेर-बीकानेर हाइवे पर आज प्रात साढ़े सात बजे ट्रोले और मिनी बस में भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद ट्रोला पलट कर उल्टा हो गया. मिनी बस के परखच्चे उड़ गए. मिनी बस में दिल्ली के 10 से 12 लोग जैसलमेर यात्रा करने के बाद वापस लौट रहे थे. टक्कर में मिनी बस में फसें व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. और घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती करवाया और पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई.
पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहयता से मिनी बस से तीन महिलाएं, छह बच्चे और तीन पुरुषों को बाहर निकला गया और अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सूत्रों के मुताबिक भिड़ंत होने का कारण किसी एक ड्राइव को नींद आने की वजह बताई जा रही है.
मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदना जताई :-
घटना की जानकारी होने के बाद मुख़्यमंत्री गहलोत ने ट्विट करते हुए कहा कि जोधपुर के बाप क्षेत्र में गाड़ना गांव के पास NH-11 पर हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस बेहद कठिन समय में सम्बल दें, दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है
यह भी पढ़े :- जोधपुर में महिला ने सरेआम एक व्यक्ति को पीटा, वजह हैरान करने वाली जाने..