jodhpur news today:-राजस्थान (Rajasthan)के जोधपुर जिले से साइबर ठगी का मामला सामने आया है जिसमे लड़की ने एक लहंगा ऑनलाइन आर्डर किया था जो उस लड़की को बड़ा ही मांग पड़ा जिसके बाद परिजनों और लड़की ने मिलकर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई(Crime news) थाना अधिकारी इसकी जाँच कर रहे है
यह घटना जोधपुर जिले(Jodhpur News) के मंडोर थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की के साथ हुआ है जो प्रॉपर नागौरी बेरा गांव की रहने वाली है जिसने ऑनलाइन एक लहंगा आर्डर किया था उसके बाद लड़की के अकाउंट से धीरे- धीरे 1 लाख रूपये काट गए इस घटना का पता कुछ देर बाद चला
पूरी घटना क्या जाने:- jodhpur news today
सूत्र के मुताबिक, यह घटना कृष्ण कुमार पांडे के पुत्री प्रेक्षा के साथ हुई प्रेक्षा पांडे ने बताया की उनसे 8 जनवरी 2021 को ऑनलाइन 199 का एक लहंगा बुक दिया था और लहंगे की डिलीवरी 9 जनवरी को होनी थी लेकिन डिलीवरी नहीं हुई उसके बाद प्रेक्षा ने कस्टमर केयर से संपर्क किया लेकिन कस्टमर केयर ने बताया की लहंगा स्टॉक में उपलध नहीं है और आपके पैसे रिफंड कर दिए जाएगें
खाते से निकले एक-एक रूपये:-
पुलिस ने पीड़िता के बयान पर केस दर्ज किया और पीड़िता ने बताया की उसने गूगल पे(Google pe) से रूपये भेजे थे उसके बाद आरोपी ने एक एक करके रूपये निकालना शुरू कर दिया उसने मेरे खाते में पहले एक रूपये भेजा उसके बाद में खाते से पैसे कटने लगे और प्रेक्षा ने कहा की मेरे खाते से 95,800 रूपये निकल लिए उसके बाद प्रेक्षा ने जल्दी से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये लेकिन उससे पहले ही अकाउंट खाली हो गया पुलिस मामले की जाँच कर रही है
यह भी पढ़े :- घर बुलाकर किया गंदा काम, लाखों रूपये भी ऐंठे जाने…
यह भी पढ़े :- विश्वकर्मा, लोहे का पाइप मार कर की हत्या