आज की ताजा खबरें:- कोटा जिले में कल मध्य रात्रि को एक शख्स ने अपनी पत्नी पर चाकू से प्राणघातक(kota news hindi) वार किया जिसमे महिला गंभीररूप से घायल हो गई उसके बाद महिला को एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया यह घटना कल मध्य रात्रि उद्योगनगर थाना इलाके के सुरगार गांव की बताई जा रही है
चार वर्ष पहले हुई थी शादी :- kota news hindi
सूरसागर ही रहने वाले महिला अपने घर में काम कर रही थी उसी दौरान छावनी के रहने वाले सिराज ने घर में घुसकर महिला पर चाकू से दो-तीन बार हमला किया चाकू के वार से महिला जगह-जगह काट गई उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया परिजनों को घटना का पता लगने के बाद महिला को कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती करवा
जानकारी के मुताबकि सूरसागर की रहने वाली महिला ने चार वर्ष पहले छावनी में रहने वाले युवक सिराज से शादी की थी सिराज हमेशा कोई न कोई कारण पत्नी तब्बसुम से मारपीट किया करता था और गन्दी गालिया देकर बेल्ट से मार पिट करता था जिसके कारण पत्नी तब्बसुम ने तलाक दे दिया था उसके बाद महिला तब्बसुम ने बोरखेड़ा के रहने वाले युवक सद्दाम से शादी कर ली थी सुम को तलाक दे दिया था. जिसके बाद उसकी शादी बोरखेड़ा सूरसागर निवासी सद्दाम से कर दी.
पूर्व पति सिराज ने महिला पर हमला किया था :-
महिला का पूर्व पति सिराज ने ही हमला किया था ताजा खबरों के मुताबिक सिराज तलाक होने के बाद भी महिला से पैसे मंगा करता था नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी दिया करता था इसी के चलते महिला ने पैसे देने से इनकार किया तो सिराज ने महिला पर चाकू से दो-तीन बार वार किया जिसमे महिला के चेहरे और गर्दन पर गहरे घाव हो गए जिसके बाद अस्पताल में भर्ती करवा गया है
यह भी पढ़े :- Amitabh Bachchan की नातिन नव्या ने इनकार किया, फिल्मो में डेब्यू करने से