महेश बाबू के पिता जी का हुआ निधन
Mahesh Babu के पिता घट्टामनेनी कृष्णा का 79 वर्ष की आयु में Suffered Cardiac Arrest (दिल की धड़कन अचानक बंद होना) से पीड़ित होने के बाद निधन, तथा साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आ रही है। की सुपरस्टार Mahesh Babu के पिता कृष्णा घट्टामनेनी का निधन हो गया है।और कृष्णा घट्टामनेनी एक मशहूर तेलुगू एक्टर थे। वे सुपरस्टार कृष्णा के नाम से भी मशहूर थे। 79 साल की उम्र में कृष्णा घट्टामनेनी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। और महेश बाबू के पिता ने अपनी अंतिम सांस हैदराबाद के प्राइवेट अस्पताल में मंगलवार सुबह 4 बजे तक ली। सोमवार को उन्हें हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद वे अस्पातल में भर्ती किए गए थे।और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कृष्णा घट्टामनेनी के निधन पर शोक जाहिर किया है।
घट्टामनेनी कृष्णा का 15 Nov 2022 को निधन
महेश बाबू के पिता के निधन की खबर ने फैन्स को भी इमोशनल कर दिया है। और फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी टॉलीवुड के दिगज कलाकार के जाने से दुखी हैं। और उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्टर के जाने से लोग दुखी हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री (वाईएस जगन मोहन रेड्डी) ने भी कृष्णा घट्टामनेनी के निधन पर दुख जताया है। तथा महेश बाबू इस समय एक बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उन पर मानो इस समय पहाड़ टूट पड़ा हो। हालांकि फैन्स इस मुश्किल की घड़ी में एक्टर का पूरा साथ दे रहे हैं।
2 महीने पहले ही Mahesh Babu की मां का निधन हुआ था। अब तक महेश बाबू का परिवार मां के निधन से अभी उबर भी नहीं पाया था। कि अब पिता के जाने से सच में सभी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है।और पिता के निधन से महेश बाबु पुरी तरह से टूट गए हैं। वे अपने पिता से बेहद प्यार करते थे। और अक्सर उनके साथ अपनी तस्वीरें शेयर किया करते थे। कृष्णा घट्टामनेनी एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर होने के साथ नेता भी थे। वे अपने 5 दशक के करियर में करीब (350) फिल्मों में काम कर चुके हैं।
महेश बाबू के पिता घट्टामनेनी कृष्णा का 79 वर्ष की आयु में Suffered Cardiac Arrest (दिल की धड़कन अचानक बंद होना) से पीड़ित होने के बाद निधन .
इस खबर को भी देखें > Madhya Pradesh के इस जिले में एक दिन में 13 साइबर फ्रॉड नौकरी, शादी जैसे झांसे
इस पोस्ट को पढ़ें >Top 10 Largest Lakes In India that you had never seen