Aaj Ki Taaja Khabren

Nagaur; कैम्पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 4 जनों की मौके पर मौत

bhilwara news today

नागौर जिले की ताजा खबर: राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर क्षेत्र में कुछ घंटो पहले एक्सीडेंट होने के कारण 4 जनों की मौके पर ही मौत हो गई इस हादसे में दो महिलाए और दो पुरुष थे जिनके घटना स्थल पर ही मौत हो गई यह घटना नागौर(nagaur news today) से जोधपुर जाने वाले हाइवे 62 पर आज सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है जानकारी के मुताबिक ड्राइवर को नींद आने के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर खेजड़ी के पेड़ टकरा गई जिसमे 4 जनों की मोके पर ही मौत हो गई और घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया

ग्रामीणों लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस थाना अधिकारी ब्रजेंद्र सिंह और एसडीएम राकेश मीणा मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती करवाया और मृतक लोगों को मोर्चरीघर में शव रखवाया गया और मृतकों की पहचान की जा चुकी है जो सांचोर गांव के डेड़सान के रहने वाले भीखाराम, रामूराम, केली देवी और चैनी देवी इन चार जनों को मृत्यु हुई है

नींद आने की वजह से हुई अनियंत्रित पिकअप :- nagaur news today


ताजा खबरों के अनुसार पिकअप के ड्राइवर को नींद आने की वजह से पिकअप अनियत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने की बात सामने आ रही है लेकिन पुलिस हादसे की छानबीन कर रही किस कारण एक्सीडेंट हुआ और पुलिस अधिकारी विनोद कुमार ने बताया की मरने वाले चारो एक ही परिवार के थे जो नागौर के सांचौर से मुकाम के लिए जा रहे है जिनकी एक हादसे में मृत्यु हो गई

यह भी पढ़े :- नागौर न्यूज़: नागौर में बन्दुक की नोक पर बैंक से लुटे 21 लाख

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News