jaipur news hindi :- 15 फरवरी से नेशनल हाइवे टोल प्लाजा पर कैशलेन बंद की जा रही है सरकर करीब महीनो से गाड़ियों में फास्टैग लगवाने के लिए कहा रही लेकिन जिस व्यक्ति ने अपने कार व अन्य वाहन पर फास्टैग नहीं लगवाया तो आज रात तक लगवा सकते है नेशनल हाइवे पर केवल फास्टैग वाहन ही चल सके वही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 15 फरवरी से टोल प्लाजा पर कैशलेन बंद किया जा रहा है NHAI ने साफ कर दिया था की 15 फरवरी की मध्य रात्रि से कैशलेन देने बंद और चार दुपहिया वाहनों पर फास्टैग होना आवश्यक है नहीं तो आपको बहुत लम्बी लाइन में लगाना होगा
15 फरवरी की मध्य रात्रि से दोगुना टोल :-
जानकारी के मुताबिक NHAI ने बताया की जिस कार में फास्टैग नहीं लगा उसको दोगुना टोल टैक्स देना होगा सरकार ने चार दुपहिया वाहनों फास्टैग अनिवार्य कर दिया है राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा पर 100% कारों में फास्टैग लगाने का लक्ष्य रखा था सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है परन्तु 1 जनवरी तक 60 फीसदी फास्टैग चार दुपहिया वाहनों ने लगा पाए इस कारण NHAI ने इसकी अवधि 14 फरवरी तक बढ़ाया गया था लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार आज 90 फीसदी तक फास्टैग का उपयोग किया जा रहा है लेकिन अभी 10 फीसदी वाहन ऐसे ही च रहे है
प्रदेश ने लगभग 6 लाख 25 हजार वाहन :-jaipur news hindi
सरकारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में करीब 6,25000 वाहन पंजीकृत है जिसमे से 60,000 वाहनों ने अभी तक फास्टैग नहीं लगवाया है वही प्रदेश में नेशनल हाइवे टोल प्लाजा 72 पर पूर्ण तह फास्टैग व्यवस्था लागू हो चुकी है जिसका ट्रायल सफलता पूर्वक हो चूका है 15 फरवरी से बिना फास्टैग के वाहन टोल पार नहीं कर सके
यह भी पढ़े :- जोधपुर, महज 12 साल की बच्ची बनी माँ