नीम का थाना की आज की ताजा खबर : राजस्थान का जिला नीम का थाना में जीर की घाटी की
घटना सामने आई है इस घटना में तीन जनों ने दूल्हा दुल्हन पर गोली भारी की जाने का मामला
सामने आया है जब पुलिस और आरोपियों के बीच में, मुठ भेड़ हुई तो मुख्य आरोपी के पैर में गोली
लगी, 2 को गिरफ्तार किय यह मामला एक तरफ़ा प्यार का है। दुल्हन का अपहरण करने के लिए
कार पर फायरिंग की गई थी इस फायरिंग में दूल्ह और दुल्हन को छर्रे लगाने से घायल हो गए है,
जिनकाे तुरंत ही जयपुर रैफर कर दिया गया था। पुलिस ने आराेपीयों का पीछा किया। ताे आरोपियों
ने पुलिस पर फायरिंग की। तो जवाब दे कारवाही में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मार दी गई ।
लड़की से करता था एक तरफा प्यार
गांव के लोगो से पूछताछ में आशयचकित जानकारी सामने आइ है कि गाेविंदावाला की ढाणी में
रहने वाला इंद्राज गुर्जर गांव हेमराजपुरा की निशा से बहुत ज्यादा एक तरफा प्यार करता था।
निशा की शादी की खबर सुनकर इंद्राज आपा खो चूका था और शनिवार को निशा और उसकी
बहन कोमल की शादी थी दोनों बहनो को दूल्हों के साथ कार में विदा कर दिया था उसके बाद
इंद्राज गुर्जर ने अपने दोनों दोस्तों के साथ बाइक पर आए और दूल्हा-दुल्हन की कार को रुका
लिया और दो बार फायरिंग किए जिसमे कार के शीशे टूटे और बीच की सीट बैठी कोमल एवं
उसके दूल्हे को छर्रे लगने से दोनों घायल हो गए कार ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए कार को
तेजी से नीम का थाना(Neem Ka Thana) की तरफ ले गया। बाइक सवार बदमाशों ने भी गाड़ी का पीछा किया। सीओ
ऑफिस के पास बदमाशों ने गाड़ी पर फिर फायर किया । ड्राइवर ने कार को तेज गति से नीम का
थाना के पुलिस स्टेसन के अंदर लेजाकर कार को रोक दी उसके बाद आरोपियों ने फिर फायरिंग की थी।
नीम का थाना के सीओ सांवरमल नागौरा ने घायल दोनों को हॉस्पिटल में उपचार के साथ स्थिति
गंभीर होती दिखी दी। तो दुल्हन और दूल्हे को जयपुर रैफर कर दिया। फिर पुलिस ने आरोपियों का
पीछा किया तो पता चला की इंद्राज और उसके दोस्त बाराधूणी गए है। उनका पीछा किया तो उनकी
बाइक एक मंदिर के बाहर खड़ी मिली। पुलिस ने मंदिर के अंदर देखा। ताे इंद्राज और उसका दोस्त
कालू यहीं छिपे मिले। और पुलिस को देखते ही इंद्राज ने उन पर फायरिंग कर दी। आरोपियों की गोली
पाटन के SHO के सिर के ऊपर से निकल गई SHO ने फायरिंग करते हुई सरेंडर करने को कहा।
पुलिस ने पिछा कर पकड़ा |नीम का थाना की आज की ताजा खबर
इसके बाद दोनों आरोपी मंदिर के पीछे से पहाड़ी की ओर भागने लगे। भागते हुए इंद्राज ने फिर गाेली
चलाई ताे पुलिस ने जवाब दे में गाेली चलाई। जाे इंद्राज गुजर्र के पैर में लगी। उसके बाद पुलिस SHO
ने घायल इंद्राज गुजर्र व उसके दोस्त को पकड़ा लिया। इंद्राज को जयपुर रैफर कर दिया। और इंद्राज के
दोस्त से पूछताछ की जा रही है। परन्तु इनका तीसरा साथी पुलिस काे अभी तक नहीं मिला। पुलिस
तीसरे आरोपियों की तलाश जारी है ऐसी समझदारी हर व्यक्ति को करनी चाहिए घबराने की वजह
समझदार बने। जय हिन्द |
ये भी जरुर देखे = business idea Hindi 2021