OSSC Teacher Recruitment 2022: ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने अध्यापक के पद पर योग्य उम्मीदावारों से आवेदन मांगे हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से रेग्यूलर अध्यापक के 7540 पद भरे जाएंगे. वे उम्मीदवारों इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आधिकारिक website से अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं. इसके लिए आपको ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाना होगा।
यहां देखें जरूरी तारीखें
OSSC के टीचर पद पर आवेदन शुरू होंगे 11 दिसंबर से और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट तारीख है 09 जनवरी 2023. ये भर्तियां एस एंड एमई डिपार्टमेंट, ओडिशा भुवनेश्रर के गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूलों के लिए हैं.
इस पोस्ट को भी देखें :- facial with aloe vera gel
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग में निकले इन पद का विवरण इस प्रकार है.
- कुल पद – 7540
- टीजीटी आर्ट्स – 1970 पद
- टीजीटी पीसीएम – 1419 पद
- टीजीटी सीबीजेड – 1205 पद
- हिंदी – 1352 पद
- संस्कृत – 723 पद
- पीईटी – 841 पद
- तेलगू – 06 पद
- ऊर्दू – 24 पद
OSSC Teacher Recruitment 2022 आवेदन कौन कर सकता है ?
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने बोर्ड और सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा या समकक्ष बोर्ड द्वारा आयोजित hssc एग्जाम पास किया हो. इसके साथ ही जरूरी है कि उड़िया विद्यार्थी ने फर्स्ट या थर्ड लैंग्वेज के तौर पर एक विषय के रूप में पढ़ी हो. पद के अनुसार शैक्षिक योग्यता देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर देख सकते हैं. इन पद के लिए आयु 21 से 38 साल तय की गई है. अधिक जानकारी देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
अप्लाई कैसे करें ?
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले इस वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं
- यहां होमपेज पर Apply Online नाम के लिंक पर click करें, फिर New User में जाएं. इसके बाद Regular Teacher For Government Secondary School नाम के link पर जाएं और अगर पहले से रजिस्टर्ड हैं तो login करें, नहीं तो रजिस्टर करें.
- अब पूरी जरूरी डिटेल्स भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके एप्लीकेशन फॉर्म पूरा करें.
- इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें और एक प्रिंटआउट निकाल लें.
इस तरह अपना फॉर्म भर सकते है.
इस खबर को भी पढ़ें :- FIFA World Cup 2022