ऐसे शुरू हुई पपला गुर्जर और जिया की प्रेम कहानी

papla gurjar and gf news

राजस्थान- हरियाणा का वांटेड अपराधी पपला गुर्जर को राजस्थान पुलिस ने फिर पकड़ लिया है, कहा जाता है ना कानून के हाथ लम्बे होते है अपराधी चाहे कहीं भी छिप जाए लेकिन पुलिस अपराधी को पकड़ा ही लेती है. पपला को 16 महीने 22 दिन बाद फिर गिरफ्तार कर लिया गया पपला से पूछताछ में पता चला की पपला गुर्जर अपराध की दुनिया को छोड़कर अपने गर्लफ्रेंड के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहता था लेकिन पपला की ये चाहत अधूरी रह गई पपला के साथ उसकी प्रेमीका महिला आज सलाखों में है.

6 सितंबर 2019 को अलवर की बहरोड़ थाने से इस कुख्यात अपराधी को उसके साथियों ने पुलिस थाने पर फायरिंग कर पपला गुर्जर को छोड़ ले गए थे , जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने काफी मसकद के बाद लगभग 17 महीनो के बाद पपला को गिरफ्तार कर लिया गया है. पपला को महाराष्ट्र के कोल्हापुर इलाके से उसकी गर्लफ्रेंड जिया के साथ गिरफ्तार कर राजस्थान ले अलवर जिले लाया गया जिसको 13 दिन और गर्लफ्रेंड जिया को 7 दिन के रिमांड पर रखा गया है.

पपला और जिया के आँखों में जुदाई का गम

जब अलवर पुलिस दोनों को आमने-सामने बैठाकर सवाल पूछती है तो पपला और जिया की आँखों में आसु आ जाते है, यह लगता है की मिले से पहले ही पपला और जिया की जुदाई हो गई है पपला पुलिस को कहता है की जिया को कोई कसूर नहीं है.

जिया तलाकशुदा है :- पपला गुर्जर की लव स्टोरी

पपला अलवर से फरार होकर कही जगह भटकता रहा है लेकिन पपला गुर्जर (papla gurjar latest news) एक जगह रोक नहीं सकता था, जिसके दौरान आज इस राज्य में दूसरे दिन उस राज्य में ऐसा चलता रहा जब पपला महराष्ट्र के कोल्हापुर पंहुचा तो उसका सम्पर्क तलाकशुदा जिया से हुआ जो जिम ट्रेनर थी और पपला भी पहलवानी का शौकीन था . जिसके चलते दोनों में नजदीकियां होने लगी और पपला ने जिया के साथ नई जिंदगी शुरू करने का फैसला कर लिया था, और महाराष्ट्र के उदव सिंह के नाम से आधार कार्ड भी बनवा लिया था लेकिन पुलिस ने 27-28 जनवरी की मध्य रात्रि लगभग 3 बजे दोनों को जिया के घर से गिरफ्तार कर लिया.

पपला गुर्जर ने जिया से अपनी सच्चाई छुपाई

जब पपला और जिया को पुलिस गिरफ्तार कर रही थी उस समय जिया ने पूछा तुम कौन हो पपला ने कहा की 5 लाख रूपये का इनामी बदमाश पपला गुर्जर हु जब भी दोनों से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाती तो दोनों रोने लगते है इसके चलते दोनों प्रेमी की कहानी अधूरी रह गई

यह भी पढ़े:- गैंगस्टर पपला गुर्जर इस लड़की के साथ कोल्हापुर से गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Never miss any important news

Categories

Popular posts