Papla Gurjar: राजस्थान एवं हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर को 16 महीने 23 दिन बाद फिर से गिरफ्तार कर लिया. राजस्थान पुलिस ने पपला गुर्जर (की कहानी) को महाराष्ट्र के कोल्हपुर से गिरफ्तार किया अब उस को हाई सिक्योरिटी के साथ अजमेर जेल में सेफ्ट किया जा रहा है .उसी के साथ उसकी महिला मित्र जिया अभी जेल में ही है.
पपला गुर्जर की कहानी
उदव (पपला गुर्जर) की महिला मित्र जिया अभी जेल में ही है, जिया उसी लड़की का नाम है जिसने महाराष्ट्र के कोल्हपुर में पपला को पनाह दी थी. जानकारी के अनुसार पपला गुर्जर जिया के साथ में अपराध की दुनिया को छोड़कर नई जिंदगी शुरू करना चाहता है, लेकिन उसकी यह इच्छा अधूरी रहा गई परन्तु आज पपला के साथ उसकी गर्लफ्रेंड जिया भी जेल में बंद है.

Papla Gurjar से शादी करना चाहता था
पुलिस को पूछताछ में पता चला की पपला ने अपना इतिहास छुपाए रखा क्योंकि वह गर्लफ्रेंड जिया से शादी करना चाहता है. इस लिए उसने अपना पुराना इतिहास जिया से छुपाया था गर्लफ्रेंड जिया तलाक शुदा है. जिया महाराष्ट्र में जिम चलाया करती थी और पपला को पहलवानी का हमेशा से शौक था जिसके चलते दोनों की मुलाकात हुई.

जिया के बारे में हर कोई जानना चाहता
papla gurjar की महिला मित्र जिया के बारे सब जानना चाहते है जिया जिम चलाया करती थी.

मॉडल से कम नहीं जिया | Papla Gurjar girl friends
मॉडल से कम नहीं जिया है क्यों वह हमेशा से अपनी लाइफस्टाइल पर ध्यान दिया करती है. आपको उनकी फेसबुक आईडी पर ऐसे ही फोटोज दिख जाएगी.

जिया सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती
जिया सोशल मिडिया पर हमेशा से ही एक्टिव रहा करती थी, और अपने फैन के साथ में हर रोज नय-नय फोटोज शेयर किया करती थी.
यह भी पढ़े:- गैंगस्टर पपला गुर्जर इस लड़की के साथ कोल्हापुर से गिरफ्तार