ख्वाजा मोइनुद्दीन की दरगाह:- अजमेर की ख्वाजा मोईनुद्दीन की दरगाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले एक चादर भेंट की गई थी जिसको ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की 809वें वार्षिक उर्स पर पेश किया गया इस शुभ अवसर पर नकवी ने कहा की भारत देश शांति और सौहार्द्र एवं संस्कृति का प्रतीक है लेकिन कोई भी देश की अखंडता को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है
ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चादर पेश की :- ख्वाजा मोइनुद्दीन की दरगाह
नकवी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद मोदी संतो-सूफी के संस्कारो और उनके सुशासन से भरपूर समावेश के वास्तिवक है और नकवी ने दरगाह पर चादर पेश की और हजारों संख्या में उपस्थित भक्तों को प्रेम का संदेश दिया मोदी ने अपने पत्र में ख्वाजा मोईनुद्दीन के 809वें उर्स के अवसर पर उनके भक्तों को शुभकामनाए देते हुए कहा की उत्स्व एक कौम और लेकिन भाईचारे का संदेश देते है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की भारत देश विभान धर्मो का और उनसे जुडी अलग-अलग मान्यताओं को सह-अस्तित्व से पूर्ण भरा देश है इसको सँभालने के लिए और मजबूत बनाने के लिए अलग-अलग धर्मो के पीर और साधु-संतो का बहुत बड़ा योगदान है उनकी शांति और सद्भाव ने हमारी संस्कृति और समाज को सदैव समृद बनाया है प्रधानमंत्री के द्वारा भेंट की गई चादर मंगलवार को पेश की गई
88 शौचालय ब्लॉक का उदघाटन किया :-
इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री ने ख्वाजा मोईनुद्दीन के परिसर में बनाये नवनिर्मित 88 शौचालय के ब्लॉक का उद्घाटन किया यहाँ पर आने वाले जायरीनों को कोई समस्या न हो और उसी के महिला जायरीनों के लिए अलग ने रैन बसेरे भी बनाये गए है इन कक्षों में करीब 500 से अधिक महिलाए रुक कर आराम कर सकती है पहले दरगाह में ऐसी सुविधा नहीं थी जिसके कारण जायरीनों में आने वाले लोगों को काफी तकलीफ उठानी पड़ती थी
यह भी पढ़े:- खाटू श्याम बाबा का मेला इस साल भी भरेगा कोरोना रिपोर्ट नेगेटित होना जरुरी