किसान आंदोलन न्यूज़ :- कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कृषि कानूनों के खिलाफ सोमवार को एक टैक्टर रैली शामिल हुए जिससे के दौरान राहुल ने किसानों को इन कानूनों से होने वाली हानि और आंदोलनरत किसानों के प्रति एकजुट होने की बात कहीं और उन्होंने कहा की भारत देश कृषि प्रदान देश है जिसका संबंध भारत माता से है उन्होंने किसान रैली में किसानों और मजूदरों को केंद्र सरकार के द्वारा पारित कानूनों को वापस करने की बात समझाई और टैक्टर रैली का नेतृत्व करते रहे
केंद्र सरकार किसानों का दर्द नहीं समझती:- किसान आंदोलन न्यूज़
राहुल गाँधी ने सोमवार को वायनाड जिले के थ्रिक्काइपट्टा से मुत्तिल के बीच में हो रही छ: किलोमीटर की ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए और उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए बताया की पूरा विश्व भारत के किसानों की प्रॉब्लम समझ सकता है परन्तु केंद्र सरकार को किसानों का दर्द दिखाई नहीं दे रहा है और उन्होंने बताया की दुनियाभर से कई पॉपस्टार किसानों के साथ है परन्तु भारत सरकार को कोई फ़र्क नहीं पड़ता लेकिन आप सब को एक साथ रहकर इन कानूनों को वापस करना होगा और सरकार को कानून वापस लेने होंगे
राहुल गाँधी ने बताया की प्रधानमंत्री ने तीनो कृषि कानून भारत की कृषि व्यवस्था को खराब करने और पूरा कृषि कारोबार अपने दो-दिन दोस्तों ने लिए बनाया है जिनसे उनको लाभ हो सके और उन्होंने बताया की कृषि व्यवस्था से करोड़ों किसान जुड़े हुए जिनका एक मात्र यहीं रोजगार है लेकिन कुछ नेता इस पर कारोबार पर कब्ज़ा करना चाहते है
यह भी पढ़े :- राहुल गाँधी और राकेश टिकैत सीकर में दिखाएंगे किसान आंदोलन की ताकत, होगी महापंचायत