Rahul gandhi ने कहा कांग्रेस पार्टी भाजपा जैसी नहीं, वादा किया तो निभाती है

राहुल गांधी का भाषण

राहुल गांधी का भाषण: असम के गुवाहाटी शहर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीछे दिनों से दौरों पर है राहुल गाँधी ने आज गुवाहाटी के प्रसिद कामाख्या मंदिर गए और वहां पर पूजा अर्चना की है. दर्शन करने के बाद राहुल ने पत्रकारों से बातचीत की और कहा है कि उनकी कांग्रेस पार्टी बीजेपी जैसी नहीं है, कांग्रेस पार्टी ने जो चुनावों में वादे किए उनको निभाती है. पत्रकारों ने राहुल गाँधी से पूछा कि अगर आपकी पार्टी चुनवा जीतती है तो क्या करेगी राहुल ने इस पर साफ शब्दों ने कहा कि जो हमने पांच वादे किए है उनको निभाया जाएगा.

कांग्रेस पार्टी किसानों का कर्ज माफ करेगी:- राहुल गांधी का भाषण

पत्रकारों ने राहुल से पूछा आपकी पार्टी कैसे पूरा करेगी. यह पूछने पर राहुल गाँधी ने कहा कि वादे का मतलब वादा ही होता है हम बीजेपी सरकार की तरह नहीं है वादा किया तो निभाया भी करते है कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और पंजाब में उनकी पार्टी ने किसानों का कर्ज माफ़ करने का वादा किया था. जिसे सत्ता में आने के बाद निभाया भी गया है.

365 रूपये बढ़ा दिया जाएगे चाय बागान कामगारों की दिहाड़ी:-

राहुल ने पांच वादों में से एक वादे का जिक्र करते हुए कहा कि असम राज्य के चाय बागानों में काम करने वाले कामगारों की दिहाड़ी को बढ़ाकर 365 रूपये करने का वादा किया है. गांधी ने बर्खेत्री और छायगांव में चुनावी रैलियां करने से पहले प्रसीद मंदिर नीलांचल पर्वत पर स्थित शक्तिपीठ में पूजा अर्चना की है. इन स्थान पर 6 अप्रैल को आखिरी चरण के चुनाव होंगे. राहुल गांधी खराब मौसम और बारिश के कारण कल हफलॉन्ग, बोकाजन और सिलचर में होने वाली रैलियां नहीं कर पाए थे.

वही राहुल ने ट्वीट अकाउंट पर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आई तो पांच वादे पुरे करेगी. और कहा कि विवाहिता नागरिता संशोधन कानून को असम राज्य में लागू नहीं होगा. और पांच लाख युवकों को रोजगार उपलब्ध करवा जाएगा. और असम राज्य में हर घर को 200 यूनिट तक निशुल्क बिजली उपलब्ध कराएगी. और घर की प्रत्येक गृहणी को 2,000 हजार की मासिक सहायता प्रदान की जाएगी

यह भी पढ़े :- राहुल गाँधी ने फिर सबका दिल जीता सड़को पर खड़े ग्रामीणों के साथ सेल्फी ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

Popular posts

Related Posts

Recent News