Aaj ki taaja khabren:- राजस्थान में जहां कोरोना वायरस (corona virus ) के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य सरकार को फिर एक बार 24 मई तक का समपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown news) लगाना पड़ा लेकिन राजधानी के चौमूं शहर (chomu news today in hindi) में दुकानदारों को राज्य सरकार के लॉकडाउन का कोई असर नहीं हो रहा है
दुकानदारों को इस महामारी से भी डर नहीं लग रहा है क्योंकि इस तस्वीरें से बयां होता है. कि इन दुकानदारों की लापरवाही और लालच कहीं दूसरे व्यक्तियों पर भारी नहीं पड़ जाए. कपड़ा व्यापारी चोरी चुपके अपनी दुकानें खोल रहे है.
दुकानदार ग्राहकों को अंदर बैठाकर दुकान का शटर बंद करके ताला लगा दिया जाता है और जब खरीदारी पूरी हो जाती है तब दुकानदार ग्राहकों को बाहर निकाल देते हैं. पिछले कुछ दिनों से ऐसा ही देखा जा रहा है लेकिन ऐसा नहीं है कि प्रशाशन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है. पुलिस प्रशाशन ने अब तक 15 दुकानों से अधिक दुकानदारों के खिलाफ कोरोना महामारी अधिनियम के तहत मुकदमे भी दर्ज किये हैं और लापरवाही करने वाले दुकानदारों को गिरफ्तार भी किया है
शिवम कलेक्शन पर कारवाही:-
पुलिस प्रशाशन ने आज भी चौमू(Chomu samachar) के सदर बाजार में स्थिति शिवम कलेक्शन नामक दुकान पर दबिश की, जहां दुकान में ग्राहकों को बैठाकर कपड़ा खरीददारी करवाई जा रही थी. प्रशाशन ने जब दुकान का शटर खुलवाया तो ग्राहकों की भीड़ देखकर पुलिस प्रशाशन भी चकित रह गया. पुलिस ने दुकानदार राजेन्द्र को गिरफ्तार करते हुए दुकानदार के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
थानाधिकारी का कहना : chomu news today in hindi
चौमू थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने कहा है कि किसी भी तरह से कोई भी लॉकडाउन(Lockdown news ) का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. और थानाधिकारी ने शहर के सभी दुकानदारों को हिदायत दी है.
यह भी पढ़े :- Chomu: ठंड का कहर चुरा ले गए भट्टिया ओर कुछ