राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Cm Ashok gehlot) ने देश में कोरोना वायरस(coronavirus news in hindi) के एक नए स्वरूप (वेरिएंट) के मामले सामने आने पर चिंता व्यतीत करते हुआ सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्रीय सरकार को इसकी रोकथाम के लिए सख्त कदम के साथ मानक संचालन प्रक्रिया एसओपी जारी करनी चाहिए.
सीएम गहलोत ने ट्वीट किया, रूस और ब्रिटेन समेत कई देशों में हजारों लोगों की जान लेने वाले कोविद-19 वायरस के नए स्वरूप डेल्टा प्लस एवाई.4.2 के कई मामले भारत में भी सामने आए हैं. यह डेल्टा स्वरूप(coronavirus news in hindi) से भी अधिक तेजी से फैलता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा कि केंद्रीय सरकार को इसकी समय पर रोकथाम के लिए दूसरे देशों के अनुभवों के आधार पर एसओपी(SOP) तैयार करके जारी करनी चाहिए.
उन्होंने लिखा, कि शुरुआत में डेल्टा स्वरूप के भी एक-दो मामले सामने आए थे, परन्तु इसे भारत देश में फैलने में समय नहीं लगा था. डेल्टा स्वरूप जैसा मामला इस बार न हो, इसके लिए अभी ही पूरी तैयारी आवश्यक है.
यह भी पढ़े :- Patwari exam, 10 लाख रूपये में पटवारी परीक्षा के पेपर बीके, ऐसा हुआ खुलासा