Rajasthan Free Bijli Yojana: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को अब सिर्फ कुछ ही समय बाकी है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस प्रदेश के लोगो को अपने चुनावी वादों से साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी प्रदेश सरकार ने घोषणा करते हुए सभी वर्ग के उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली फ्री देने जा रही है. इसके अलावा 200 यूनिट तक surcharge fee भी माफ किया गया है. इसका लाभ राजस्थान के सवा करोड़ उपभोक्ताओं को होगा.
इस बड़ी घोषणा के अनुसार उपभोक्ताओं को शुरुआती 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर किसी भी प्रकार का बिल नहीं देना पड़ेगा और 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर सरचार्ज, परमानेंट चार्ज और electricity fee में राहत मिलेगी. इसे लेकर CM अशोक गहलोत ने देर रात घोषणा की है.
हर वर्ग को फायदा पहुंचाने की कोशिश
राजस्थान सरकार की इस घोषणा के कई मायने भी है. राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले हर वर्ग को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है. इसको लेकर उपभोक्ताओं को मिलने वाली फ्री बिजली के बाद अब commercial connectionsवालों को भी फ्री बिजली मिल सकेगी
राजस्थान मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य | Rajasthan Free Bijli Yojana
बढ़ती महंगाई को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोगताओ के बिजली के खर्च को कम करने व ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बिजली पहुंचे इसी उदेश्य से बिजली के बिल पर एक मात्रा के आधार पर फ्री बिजली देने की घोषणा की जिसमे 100 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी जिससे लोग अब अपने मीटर को 100 यूनिट से ऊपरनहीं जाने देंगे अगर 100 UNIT से 150 UNIT तक बिजली खर्च होती है तो उन्हें 3 रु प्रति UNIT बिल भुगतान करना होगा इसी उद्देश्य से योजना को लागु किया है |
RAJASTHAN में किसानों को कितनेUNITबिजली फ्री में दी जाएगी?
राजस्थान में किसानों को 2000 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी
राजस्थान मुफ्त बिजली योजना के लिए पात्रता
RAJASTHAN के घरेलु बिजली कनेक्शन वालो को फ्री बिजली योजना का लाभ दिया जायगा इसमें 100 UNIT तक अगर कोई भी बिजली का उपयोग करता है उसे फ्री में बिजली मिलती है अगर कोई परिवार बिजली 100 से अधिक 150 UNIT तक बिजली खर्च करता है उनको 3 रु प्रति UNIT पैसे देने होंगे और 300 यूनिट तक 2 रु प्रति UNIT के हिसाब से पैसे देने होंगे
राजस्थान के नागरिको इस योजना का मिलेगा
केवल घरेलु कनेक्शन पर बिजली बिल माफ़ किया जाएगा
जिन परिवारों की आय कम है उन परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा
RAJASTHAN फ्री बिजली योजना के लाभ
राजस्थान फ्री बिजली योजना से प्रदेश के निवासियों को कई प्रकार के लाभ प्राप्त हुए जिसका सम्पूर्ण विवरण हम आपको नीचे दे
100 UNIT तक के लिए बिजली बिल माफ किए जाएंगे।
150 UNIT तक 3 रु. प्रति यूनिट शुल्क लगेगा।
300 UNIT तक 2 रु. प्रति यूनिट शुल्क लगेगा।