प्रदेश में बिजली उत्पादन (rajasthan news today in hindi Power ) के हालात अब धीरे-धीरे सुधरने लगे हैं. कोल खदानों से 8 दिनों में कोयले की 166 रैक डिस्पैच होने लगी. सूरतगढ़ की दित्तीय इकाई में 250 मेगावाट सहित चार इकाइयों में 1705 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरु हुआ है. साथ ही राजस्थान में आए मौसम के बदलाव से विद्युत की घरेलू मांग में भी कमी आने लगी है.
राजस्थान(rajasthan news today in hindi) में विद्युत उत्पादन में अब सुधार होने लगा है. सूरतगढ़ (Suratgrh news) में एक इकाई में बिजली उत्पादन होना आरंभ हो चूका है. बिजली विभाग के मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में कोयला की आपूर्ति में कमी और बिजली संकट (Power crisis) के अब सुधरने लगे है.
यह भी पढ़े :- Pm नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ जाएगें, केदारपुरी के पुनर्निर्माण के लिए 250 करोड़ रूपये की परियोजन
रैक में भी वृद्दि होने लगी :- rajasthan news today in hindi
6 अक्टूबर 2021 से लेकर 15 अक्टूबर तक राज्य में कोल इंडिया(Coal india) की अनुषंगी कंपनियों एसईसीएल और एनसीएल ( SECL and NCL) से जहां 65 रैक कोयला की आपूर्ति ही रही थी. वहा पर अब प्रदेश सरकार को पीकेसीएल से कोयले की 101 रैक डिस्पेच हुई है. डॉ. सुबोध अग्रवाल(Dr. subodh agarwal) ने पिछले कुछ दिनों पहले नई दिल्ली में कोयला सचिव, पर्यावरण सचिव और पॉवर सचिव से चर्चा के दौरान प्रभावी ढंग से प्रदेश के पक्ष में बात रखी गई थी. जिस पर केंद्र सचिव ने कोयले की आपूर्ति बढ़ाने के सकेंत दिए थे.
प्रदेश में पिछले आठ दिनों से 4 इकाइयों में करीब 1700 मेगावाट बिजली उत्पादन होना शुरू हो चुकी है राजस्थान में मौसम बदलने के कारण बिजली डिमांड में भी 1 करोड़ यूनिट घटकर 23 करोड़ यूनिट आकड़ा प्रतिदिन रह गई है.
यह भी पढ़े :- Rajasthan में 16 और 17 अक्टूबर को बारिश होने की संभावना, अन्नदाताओं को सुरक्षित स्थानों पर भंडारण की सलाह