Aaj ki taaja khabren:- राजस्थान में मौसम बदलने के साथ ही थोड़ी सर्दी का अहसास शुरू होने लगा है, आने वाले कुछ दिनों में फिर से राजस्थान में मौसम बदलने(weather news today rajasthan) की परिस्थितियां अनुकूल बनती हुई नजर आ रही है, जिसके कारण राज्य में आचनक ही सर्दी का असर महसूस होने लगा है.
प्रदेश में एक सप्ताह से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलने लगी है, जिसकी वजह कश्मीर में हो रही बर्फबारी(Snowfall) है. तो वहीं अब राज्य में 2 सिस्टम के एक्टिव होने से आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के चार संभागों में एक बार फिर से वर्षा (Rain) होने की संभावना बन रही है. जिसकी वजह से 16 व 17 अक्टूबर को राजधानी जयपुर(jaipur), कोटा(Kota), भरतपुर(Bhartpur), और बीकानेर (Bikanaer) संभाग में बारिश होने की संभावना बताई जा रही है. इस क्रिया के सक्रीय होने से 18-19 तारीख रहेगा.
यह भी पढ़े :- Churu: महिला ने की दूसरी शादी, परिजनों ने पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाया
Taaja khabren:-मौसम केंद्र जयपुर (weather news today rajasthan) के निदेशक डॉ. राधेश्याम(Dr. Radheshyam) के जानकारी दी कि प्रदेश में आगामी दिनों में नया बारिश का मौसम बन रहा है. राधेश्याम ने बताया कि जिसके कारण प्रदेश में 16 और 17 अक्टूबर को ज्यादातर भागों में पूर्वी हवाओं का चलने का दौर शुरू होगा. साथ ही पश्चिम विक्षोम भी उत्तरी-पश्चिमी भाग में सक्रिय रहेगा. इन दोनों के सक्रिय होने कारण प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी.
मौसम विभाग के द्वारा सलाह देते हुए बताया गया है कि मौसम को ध्यान में रखते हुए किसानों को परामर्श दिया जाता है कि जो फसलें पक चुकी है उन्हें भीगने से बचाने लिए उच्च व्यवस्था कर ले. खेतों में खुले आकाश के नीचे पड़े अनाज को भीगने से बचाने की तैयारी कर ले.
यह भी पढ़े :- IIT-JEE Advanced 2021 का परिमाण जारी, मृदुल अग्रवाल ने किया All India Top