Aaj Ki Taaja Khabren

राजस्थान में कोरोना का कहर टुटा, 2429 यहाँ मिले मरीज

coronavirus news

राजस्थान कोरोना वायरस:- प्रदेश में बेकाबू हुआ कोरोना संक्रमण का सोमवार को महाविस्फोट हो गया. राजस्थान में सोमवार के दिन 24 घंटो में बड़ा विस्फोट हुआ. जिसमें सोमवार के दिन 2429 कोरोना संक्रमित पाए जाने के सहित 12 लोगों की मौत हो गई है. रविवार के दिन इन आंकड़े में 700 मरीजों की बढ़ोतरी के साथ इस साल में सभी रिकार्ड टूट चुके है. राजस्थान में सबसे अधिक 528 नए कोविद संक्रमित मिले. वही इसके साथ राजस्थान में कुल संक्रमण की संख्या 3.41 लाख पर हो चुकी है. तथा इस बीमारी से मरने वाली की संख्या 2841 हो गई है.

प्रदेश में 527 मरीज कोरोना से रिकवर हुए:- राजस्थान कोरोना वायरस


अब धीरे- धीरे कोरोना एक्टिव केसो में बढ़ोतरी होती दिखाई दे रही है अब प्रदेश में उपचाररत मरीजों की संख्या बढ़कर 14,768 हो गई है. कोविद के कारण प्रदेश के जयपुर में 2, अजमेर 3, बांसवाडा, भीलवाड़ा, अलवर, पाली, उदयपुर, नागौर और सीकर में एक-एक संक्रमित की मौत दर्ज की गई है. वही पर जयपुर में 2, अजमेर 3 , अलवर, भीलवाड़ा, नागौर, सीकर, उदयपुर, पाली और बांसवाड़ा में एक-एक संकर्मित की मौत दर्ज की गई.

राजस्थान में चार महीने के अंतराल के बाद सोमवार को बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. वही प्रदेश में एक दिसंबर को 2347 मरीज मिले तथा 19 लोगों की मौत हुई थी. वहीं राजधानी जयपुर में 4 दिसंबर को 548 संक्रमित मिले तथा 3 लोगों की मौत हुई थी. धौलपुर को छोड़कर हर जिले से नए संकर्मित की सोमवार को संख्या जोधपुर 320, जयपुर 528, डूंगरपुर 124, सिरोही 71, कोटा 280, राजसमंद 83-83, चित्तौडगढ़़ 113, उदयपुर 198, पाली 68, भीलवाड़ा 63, अजमेर 45, नागौर 46, बीकानेर 43, जालौर 32, सीकर 35, झालावाड़ 34, भरतपुर 25, बांसवाड़ा 58, हनुमानगढ़ 30, गंगानगर 25, बारां, बाडमेर में 17-17, बूंदी 19, दौसा 13, टोंक 12, जैसलमेर 10, प्रतापगढ़ 14, झुन्झुनूं 7, चूरू 4, सवाई माधोपुर 9, करौली 3 नए कोरोना संक्रमित पाए गए.

यह भी पढ़े :- सीएम गहलोत ने आधी रात बुलाई मीटिंग, कही यह बात दिखाई जाएगी सख्ती

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News