Aaj Ki Taaja Khabren

गुरुनानक स्कूल के शिक्षक कातिल को 4 साल के बाद में पकड़े गए | Ladies टीचर ने दी थी सुपारी

 

Ranchi Ki Taaja khabren: रांची झारखंड पुलिस ने चार साल के लंबे समय के बाद में आखिरकार रांची के केमिस्ट्री के टीचर शिवप्रसाद की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है

Jharkhand पुलिस के मुताबिक बायोलॉजी के टीचर श्वेता मालिनी ही केमिस्ट्री के टीचर शिवप्रसाद की हत्या करने की साजिश रचाई गयी थी. 4 साल के बाद ही खुली हत्या को सुलझाए गया


पुलिस के जांच करने पर ये बात सामने आई शिक्षिका श्वेता मालिनी ने अपने ही केमिस्ट्री के शिक्षक को शिवप्रसाद की हत्या करने के लिए सुपारी दी थी.

रांची झारखण्ड की पुलिस ने इस मामले के अन्दर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

शिव प्रसाद की हत्या करने की साजिश रची गयी थी आरोप में पुलिस ने बायोलॉजी के शिक्षिका श्वेता मालिनी , कृष्णा प्रसाद के साथ-साथ गोली मारने वाले अशोक और रोहित सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया


इस शिव प्रसाद के हत्याकांड गुत्थी को सुलझाने के लिए रांची झारखंड पुलिस ने बहुत बार कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुये 4 साल बाद में वो ही घड़ी आखिरकार सामने आ ही गई. पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया .

इस हत्या को लेकर रांची झारखंड पुलिस पर बहुत दबाव पढ़ा था और इसी के कारण दरम्यान रांची के SSP को जानकारी मिली है की कृष्णा नाम के व्यक्ति को रांची के होटवार जेल में बंद किया है


पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुडती ही पुलिस को यह जानकारी मिली कि शिवप्रसाद पहले Tanisha Coaching Center में पढ़ाया करते थे.

उस कोचिंग सेंटर में कृष्णा प्रसाद नाम के व्यक्ति को भी काम करता था जो श्वेता मालिनी का बहुत ही करीब था. एक ठोस लीड मिलते ही City DSP और लालपुर थाना प्रभारी के राजीव कुमार ने सबसे पहले कृष्णा नाम के युवक से पूछताज की जिसमें कृष्णा ने सारे राज खोल दिए .

उसने पुलिस को बताया कि अशोक और रोहित सिंह नामक दो अपराधियों को शिवप्रसाद की हत्या के लिए 50 हजार रुपए की सुपारी या एडवांस रुपए दिया था.

हत्या करने का सौदा दो लाख में फिक्स किया गया था |

जानकारी मिलने के बाद में पुलिस की टीम ने छापेमारी चालू कर दी अशोक और रोहित दोनों को गिरफ्तार कर लिया. और इस मामले में सुपारी देने वाली श्वेता मालिनी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले में Technical Evidence के लिए पुलिस ने श्वेता मालिनी का CDR भी निकला है, इससे बात के सुबूत मिलते हैं कि श्वेता मालिनी और कृष्णा के बीच बहुत सारी बात-चीत हुई है.

Ranchi Ki Taaja khabren

रांची एसएसपी ने बताया की व्यवसायिक रंजिश की वजह से गुरुनानक शिक्षक केमिस्ट्री के टीचर शिवप्रसाद की हत्या की साजिश रची गई

इस खबर को ज़रुर पढ़े > मोबाइल के अंदर मिली ब्लैकमेल करने वाला चैट | Bharatpur Latest News

इसे भी जरुर देखे > Crop top blouse designs

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News