अलवर की ताजा न्यूज़:- प्रदेश के अलवर जिले में महिला दिवस के दिन पुलिस की खाकी वर्दी को बदनाम कर दिया है. थाने में न्याय के लिए आई महिला को दुष्कर्म का शिकार बनाया.परन्तु आला अधिकारी ने मामले में कारवाही करते हुए थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर भरत सिंह को निलबिंत और गिरफ्तार किया गया.
महिला पति के खिलाफ शिकायत लेकर गई थी:
जानकारी के अनुसार यह मामला अलवर जिले के खेड़ली थाने का बताया जा रहा है. जहाँ पर तैनात सब इंस्पेक्टर भरत सिंह(Bharat singh ) के पास महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर थाने की गई थी. महिला ने बताया कि उसका पति उसे तलाक देना चाहता है लेकिन महिला तलाक नहीं लेना चाहती है. इसलिए महिला ने पुलिस को पति को समझाने के लिए कहा जिससे मेरा घर बसा रहे है. सब इंस्पेक्टर भरत सिंह ने महिला को मदद करने का आश्वासन दिया. और महिला के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म(Alwar Rape news) किया. सब इंस्पेक्टर भरत ने महिला के साथ 2,3, और 4 मार्च को दुष्कर्म किया लेकिन महिला ने साहस दिखते हुए रविवार को खेड़ली थाने पहुंच कर सब इंस्पेक्टर भरत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया
सब इंस्पेक्टर भरत सिंह के खिलाफ बलात्कार करने का मामला दर्ज: अलवर की ताजा न्यूज़
पुलिस के आला अधिकारी के पास मामला पहुंचा आईजी हवा सिंह घुमरिया (Hawa singh ghumriya )और पुलिस अध्य्क्ष तेजस्विनी गौतम देर रात खेड़ली थाने पहुंचे. जहां पर सब इंस्पेक्टर भरत के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज किया गया. मुकदमे की छानबीन राजगढ़ की सीओ अंजलि अजीत जोरवाल कर रही है बता दे अलवर जिले में महिला एसपी हैं इसलिए कार्यवाही भी तुरंत की जा रही है
यह भी पढ़े :- अलवर की रहने वाली महिला के साथ हरियाणा में सामूहिक बलातकार