Sawai Madhopur Kherda Electricity Power House.
Rajasthan में तेज़ गर्मी का दौर जारी है। तेज गर्मी के चलते Cooler, AC चलने की वजह से daily electricity की खपत बढ़ गई है। सवाईमाधोपुर में सामान्य दिनों के 20 lakh units से बढ़कर करीब 32 lakh units रोजाना पर पहुंच गई है। मांग के मुकाबले supply नहीं मिलने से शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती की जा रही है। तेज गर्मी व Effective maintenance नहीं होने से power lines, transformers आदि में Faults भी बढ़ गए है। इसी के साथ low voltage की समस्या आने लगी है।
अन्य मौसम में सामान्य दिनों में Electricity की कम जरूरत होती है। जबकि अब तेज गर्मी के चलते Cooler, AC चलने से इलेक्ट्रिसिटी की खपत बढ़ती जा रही है। गर्मी की वजह से Homes to Shops, Government and Private offices में Cooler, AC चलने से electricity की खपत काफी बढ़ गई है। Government and private officesमें बड़ी संख्या में AC चल रहे हैं। कई घरों में तो 3 से 5 Cooler चल रहे हैं। वहीं Hospitals, Hotels, Banks अन्य कार्यालयों में भी Cooler, AC चल रहे हैं। ऐसे में Electricity की खपत बढ़ गई है। जिले में Electricity खपत करीब 30 % तक बढ़ गई है।
बिलो से पड़ेगा Pocket Money पर Affect
बिजली नियम के अधिकारियों के अनुसार हर साल सामान्य मध्यमवर्गीय परिवारो में औसतन 100 से 150 Unit बिजली की खपत होती है। जो इस बार 180 से 250 Unit तक रही है। यह खपत May माह में और बढ़ने की संभावना है। ऐसे में इस बार केBill लोगों को भारी पड़ेंगे।
रोजाना 80 से ज्यादा Complaints
इन दिनों गर्मी में Electricity कटौती, फॉल्ट सहित अन्य problems को लेकर Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited’s खैरदा कार्यालय पर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन 80 से अधिक शिकायतें सम्पर्क पोर्टल पर आ रही है। वहीं corporation office में भी करीब 80 से अधिक शिकायतों के साथ calls भी आ रहे है। कोयले के संकट से पहले जिले में औसतन 30 से 40 ही प्रतिदिन Complaints आती थी लेकिन अब कटौती होने से ज्यादा शिकायतें आ रही है।
8 Lakh Unit कम मिल रही है बिजली
कोयले की कमी का प्रभाव जिले पर भी पड़ रहा है। जिले के कई गांवों में भीषण गर्मी के बीच कटौती से लोग परेशान हो रहे है। Electricity Corporation के अनुसार जिले को 32 Lakh Unit Electricity की आवश्यकता है, जबकि वर्तमान में महज 24 Lakh Unit Electricity ही उपलब्ध हो रही है। अब इसकी भरपाई Electricity कटौती से की जा रही है। इसी का Result है कि villages में बत्ती गुल हो रही है।
Complaints का हो रहा समाधान
खेरदा डिस्कॉम के Executive Engineer Satish Aggarwal ने बताया किSampark portal पर आ रही शिकायतों की regularly monitoring रूप से कर रहे है और संबंधित कर्मचारियों को बोलकर शिकायतों का निस्तारण कर रहे है। Complaints about faults and other problems का भी निस्तारण किया जा रहा है।
यह भी जरूर पढ़े:-Dulhan Ko Laga Jhataka,बारात से पहले मंडप में पहुंची दूल्हे की गर्लफ्रेंड,Chhattisgarh News