small business ideas 2021
आज पूरी दुनिया ऐसी बीमारी से झुज रही है जिसकी
अभी तक कोई वैक्सीन भी नहीं बन पाई है जी है कोरोना वाइरस की ही बात हो रही है जिसके कारण लोग घरों में रहकर काम करना पसंद करते है जिसके कारण हर व्यक्ति घर पर ही रहकर काम करना चाहता है तो कुछ ऐसे ही रोजगार (small business ideas 2021) जिन्हे आप घर बैठे कर सकते है जिसे कोई भी कर सकता है
1 .घर बैठे सिलाई का काम
आज की महिला सभी कामों में आगे है फिर भी अधिकतर महिलाओं को सिलाई का काम आता ही है ऐसे में आप घर पर ही रहकर सलाई सेंटर खोल सकते है जिसे आप अपनी डिजाइन देकर अलग बना सकती है जो अभी चल रही है डिजाइन के मुताबिक और उनसे अलग डिजाइन हो ऐसा कार्य करने के
लिए आपके सोये फैशन डिजायनर को जगाना होगा इस बिजनस को घर बैठे गरीब महिलाओं के द्वारा भी किया जा सकता है इससे आप अच्छी आमदनी कमा सकते हो
2. घर बैठे पेन बनाने का काम |small business ideas 2021
पेन बनाने का कार्य कोई भी व्यक्ति, महिला और बच्चे भी कर सकते है इसमें आपको कुछ जल्द करने की जरूरत नहीं है केवल आपको पेन के डीलर से पेन बनाने की साम्रगी लानी है
और इन्हे बनाने में कोई कलाकृति की जरूरत नहीं बिल्कुल सरल है इसे आप आसानी से बना सकते है जिससे आप कुछ आमदनी कमा सकते है
3 . महिलाओं के लिए हैंडबैग बनाने का काम
वर्तमान समय में हैंडबैग का बहुत ज्यादा चलन है लेकिन कुछ वर्षो पहले हैंडबैग पर इतना ध्यान नहीं दिया जाता था परन्तु अब हैंडबैग महिलाओं का अभिन्न अंग बनता जा रहा है
जिसके कारण हैंडबैग की मांग हमेशा बाजारों में रहते है ऐसे में आप बाजारों की मांग के अनुसार हैंडबैग बना सकते हो और इससे आप अच्छा खासा पैसे काम सकते हो
4. गिफ्ट बास्केट बनाने का काम
आपने देखा ही होगा जन्मदिन, शादी समाहरों और त्याहारों पर सुन्दर टोकरी गिफ्ट दी जाती है इसे बनाने का काम शुरू कर सकते है सुंदर टोकरी में क्या रखना है वो कलाइंट के अनुसार रख सकते है
इसकी भी बाजारों में हमेशा मांग रहती है जिसे आप घर में रखकर बना सकते है
5. घर बैठे ट्यूशन क्लास
अगर आप शिक्षित हो तो आप ट्यूशन क्लास लगा कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हो आज के समय में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है जिसके कारण यह काम कभी कम नहीं होगा और इसे आप लाइफ टाइम के लिए व्यापर बना सकते हो
6. घर बैठे डेटा एंट्री
अगर आपके पास कंप्यूटर है तो आप डेटा एंट्री करके अच्छा पैसे कमा सकते है जिसे आप घर बैठे कर सकते है आपको डेटा एंट्री का काम किसी मॉल , दुकान, फैक्ट्री, शोरूम से मिल सकता है और आप डेटा एंट्री काम ऑनलाइन वेबसाइट से भी ले सकते है जिनका काम पूरा होते ही पेमेंट आपके अकाउंट में डाल दिया जाएगा
7. ब्यूटी पार्लर
पुराने समय में महिलाए अपने शरीर और चेहरे का ख्याल घर पर ही रखा करती थी और महिलाओं के द्वारा चेहरे को सुंदर बनाने के लिए चन्दन का लेप, हल्दी, दूध आदि का प्रयोग किया करते थे वर्तमान समय में यह सब काम ब्यूटी पार्लर में होता है
जिसमे लड़किया, महिलाए अपनी सुंदरता को निखारने के लिए जाती है इस बिजनेश को आप शुरू कर सकते है इससे लाखों रूपये कमाए जा सकते है
8 . ऑनलाइन आर्टिकल| small business ideas 2021
भारत देश नहीं बल्कि पूरी दुनिया में आज के टाइम सभी काम ऑनलाइन हो रहे है जिसके कारण आर्टिकल, जीवनी, पोस्ट, अखबार, इत्यादि के लिए ऑनलाइन वेबसाइटो पर में हमेशा मांग रहती है
इस कार्य को घर बैठे किया जा सकता है एक पोस्ट लिखने के 200 रूपये से ज्यादा पैसे मिलते है इस काम को कोई भी महिला एवं पुरुष भी कर सकते है
9. महिलाओं के लिए अचार का बिजनस
लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस (small business ideas 2021) घर बैठे अचार बनाने का काम शुरू कर सकते है इस कार्य को शुरू करने के लिए पैसे की जरूरत नहीं बल्कि हुनर ही जरूरत है आप कलाइंट के अनुसार अलग- अलग प्रकार के अचार बना कर दे सकते है
और आप अचार बना कर ऑनलाइन भी बेच सकते है इससे आपकी अलग पहचान बनेगी और लाखों रूपये कमा सकते है
यह भी जरुर पढ़े > बुटीक कैसे शुरू करें
यह भी देखे > सबसे कम उम्र की बच्ची धनिष्ठा ने अंगदान देकर पांच जनों को जीवन दिया