नौकरी का वादा कर लोगों को ठगने वाले गिरफ्तार – Sri Ganganagar news

नौकरी का वादा कर लोगों को ठगने वाले गिरफ्तार - Sri Ganganagar news

Sri Ganganagar news:- श्रीगंगानगर से विशेष जिला पुलिस (Police ) टीम ने 10 आरोपियों के गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है. इस गिरोह के दवरा फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट से नौकरी देने एवं सेक्स वर्कर उपलब्ध करवाने का झांसा दिया करते थे .और उन्हें ब्लैकमेलिंग कर युवाओं से रुपए की ठगी करते थे बदनामी के डर से कई युवा इस जाल में फसते ही फसते जाते है.

सेक्स वर्कर और नौकरी देना का झांसा दिया – Sri Ganganagar news

श्रीगंगानगर (Ganganagar ) के पुलिस अधिकारी एसपी (ACP) राजन दुष्यंत ने बताया कि प्रदेश में आजकल इसे मामले बढ़ते ही जा रहे है. इस जानकारी का पुलिस को पता लगने पर जिला विशेष टीम बनाई जिसके बाद टीम के नेतृत्व में जांच की गई. सूरतगढ़ और श्रीगंगानगर के कुछ युवा के दवरा सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर युवाओं को सेक्स वर्कर (Sex Worker) उपलब्द करवाने एवं नौकरी देने के नाम से लोगों से बड़ी रकम लूट रहे थे.

पुलिस ने बताया की यह युवाओं का गिरोह धोखाधड़ी एवं ब्लैकमेल (Blackmail)के जरिए लोगों से फ़ोन पे(Phone Pe ) और पेटम (Paytm ) के माध्यम से रुपये डलवा कर ठगी करते और वारदात को अंजाम दिया करते थे एसपी ने बताया कि है गंगानगर के आस-पास के गांव गोविंदसर, सूरतगढ़, जैतसर, विजय नगर, आदि गावों के बेरोजगार युवक बड़ी तादाद में श्रीगंगानगर में किराये के कमरे लेकर इन वारदातों को अंजाम दी करते थे.

जब आरोपियों से पूछा गया की ठगी के पैसे कहा है उन्होंने बताया की ठगी के रूपये से महंगे भूखंड, मकान और गाड़िया खरीद कर ऐश की जिंदगी जीना चाहते थे. एसपी राजन दुष्यंत ने बताया की 10 लोगों के गिरोह को गिरफ्तार कर लिया और आगे की करवाई की जा रही है और उनसे पूछताछ की जा रही है कि उनको फर्जी सिम कार्ड कौन उपलब्ध करवाता है, और इस गिरोह में ओर कौन शामिल है इन सब की जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़े :- रजनीकांत की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती rajinikanth news

यह भी पढ़े :- Business idea Hindi 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

Popular posts

Related Posts

Recent News