Aaj Ki Taaja Khabren

Friendship on Facebook : फोन पर गंदी बातें, लड़की ने किया कुछ ऐसा, अब मुंह छिपाकर घूम रहा युवक

talking-dirty-on-the-phone-the-girl-did-something-like-this-now-the-young-man-is-roaming-around-hiding-his-face

Friendship on Facebook : फेसबुक पर एक खूबसूरत लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट देख ‘जनाब’ का दिल पसीज जाता है। उन्हें इस हसीना की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने में एक सेकंड से भी कम समय लगता है। जैसे ही वह उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेता है। उसे मैसेंजर पर संदेश मिलता है। और फिर शुरू होता है। “जनाब और मोहतर्मा” के बीच अंतरंग बातचीत का एक लंबा सिलसिला चल गया था।

फेसबुक पर दोस्ती Friendship on Facebook

कुछ दिनों बाद सज्जन के हृदय के एक-एक तार को छेड़ते हुए यह सुंदरी कुछ ऐसा कह जाती है। मना करना किसी सज्जन के बस की बात नहीं है। हसीना का असली गेम प्लान यहीं से शुरू होता है। ये हसीना अपनी मजबूरियों का हवाला देकर इस सज्जन को एक पैकेट थमा देती है। और कहता है, कि दूसरे देश में जाकर किसी person व्यक्ति को यह पैकेट पहुंचा देना।

वहीं अगर ये सज्जन किसी दूसरे देश में पहुंच जाते हैं और तमाम सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर एयरपोर्ट से बाहर निकलने में कामयाब हो जाते हैं। खैर नहीं तो महिला उन्हें भूल जाती है। और अपना नया शिकार तलाशने के लिए फेसबुक पर चली जाती है। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट में drug तस्करी के लिए honey trap का एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

हसीना ने फेसबुक पर job का ऑफर दिया था

2810 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में ड्रग्स माफिया के नए मोरस ऑपरेंडी का खुलासा किया है। उसने बताया कि ड्रग्स माफिया से जुड़ी एक लड़की ने नौकरी के बहाने फेसबुक पर उससे संपर्क किया। पहले कुछ दिनों में दोनों के बीच नौकरी को लेकर बातचीत शुरू हुई। फिर यह बातचीत अंतरंग होती चली गई। कुछ ही दिनों में वह पूरी तरह से इस लड़की (girl) के वश में हो गया था।

एक दिन इस बच्ची ने अपनी मजबूरी का हवाला देते हुए उससे मदद मांगी। अंतरंग बातचीत के दौरान वह इस महिला के साथ इतना आगे बढ़ गया था कि मना करना उसके लिए संभव नहीं रह गया था। इसके बाद महिला ने उसे एक पैकेट थमाते हुए कहा कि यह पैकेट अदीस अबाबा से मुंबई भेज देना। इसी लड़की के बहकावे में आकर उसने यह पैकेट लिया और मुंबई के लिए निकल पड़ा।

28 करोड़ की कोकीन के साथ गिरफ्तार

वह शख्स नतीजों की परवाह किए बिना 6 जनवरी को मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा। मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने शक के आधार पर इस शख्स को हिरासत में ले लिया. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 2810 ग्राम कोकीन बरामद किया गया। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 28.10 करोड़ रुपए आंकी गई है। अब इस शख्स को न्यायिक हिरासत (14 दिन) में भेज दिया गया है।

इस खबर को भी देखें > taranagar crime news घर आया बिजली मिस्त्री, 3 साल तक किया रेप, दोस्त को बनाया क्राइम पार्टनर

इस पोस्ट को भी देखें > Unique and stylish Sexy evening gowns

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News