trump news in hindi: Trump की कानूनी दिकक्ते बढ़ती ही जा रही हैं. Trump पहले ही एक स्तंभकार के खिलाफ मानहानि का केस हार चुके हैं.
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक डोनाल्ड ट्रम्प पर आपराधिक आरोप लगाए गए हैं.. इसमें न्याय में प्रतिरोध डालने की साजिश और दस्तावेजों को जान बूझकर अपने साथ ले जाना इसमें शामिल है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Trump पर 8 जून को उनके राष्ट्रपति पद के सीक्रेट दस्तावेजों को ले जाने के सिलसिले में आपराधीक आरोप लगाए गए हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने दस्तावेजों के बॉक्सों का जिक्र करते हुए लिखा की, ‘मुझ पर अभियोग लगाया गया है कि मैं राष्ट्रपति का कार्यकाल खत्म होने पर व्हाइट हाउस से फ्लोरिडा स्थित अपने निवास मार-ए-लगो जा रहा था , तो उस समय मेरे पास जो बैग था, उसमें गुप्त दस्तावेज थे
इस पोस्ट को भी देखें > Turmeric Coffee Health Benefits and Recipe?
आरोपों के बावजूद डोनाल्ड ट्रम्प की दावेदारी पर खतरा नहीं(trump news in hindi)
अमेरिका के इतिहास में ये पहला मौका है जब किसी पूर्व राष्ट्रपति पर फेडरल चार्ज लगाए गए हैं। हालांकि ट्रम्प पर लगे आरोपों के बावजूद राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनकी दावेदारी पर कोई कानूनी खतरा नहीं होगा। अगर उन्हें सजा हो जाए, तब भी कानूनी तौर पर वे राष्ट्रपति का चुनाव लड़ पाएंगे। हालांकि उनकी गिरफ्तारी को लेकर कोई जानकारी नहीं है। मियामी कोर्ट में केस की सुनवाई 13 जून को होंगी
राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल हैं ट्रंप(trump news in hindi)
.ट्रैम्प के ऊपर लगाए गए आरोपों को डोनाल्ड ट्रम्प ने वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन के राजनीतिक फैसले के रूप में पेश करने की कोशिश की है. डोनाल्ड ट्रैम्प अगले साल राष्ट्रपति के चुनाव में जो बाइडेन के खिलाफ Republican Party की ओर से एक शक्त दावेदार हैं.
Donald tramp आपराधिक आरोपों का विरोध करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं. उन पर अपने एक अफेयर को छुपाने के लिए पोर्न अभिनेत्री को पैसा देने का आरोप है.
इस खबर को भी देखें > आज तक समाचार : मुठभेड़ में शहीद हुआ पुलिस कांस्टेबल, सरकार ने किया 2 करोड़ मुआवजे का ऐलान