Urfi Javed ब्लैक बिकिनी पहन ढाया कहर

Urfi Javed ब्लैक बिकिनी पहन ढाया कहर

Urfi Javed एक बार फिर अपने नए लुक के साथ दर्शकों के सामने आई हैं. लेकिन इस बार यह नया लुक काफी अच्छा है।
bikini, पहन जब ऊर्फी जावेद पेड़ से फूल तोड़ती दिखीं तो देखने वाले भी उन्हें देखते रहे। black bikini, में खुले बालों के साथ यह सफेद पूल और Urfi Javed की खूबसूरती में चार चांद लगा दिय।
उनका यह अवतार दर्शकों के दिल पर कटार चला रहा है. खूबसूरत वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए Urfi Javed ने कैप्शन में लिखा- मैं वो गुलाब हूं जो कंक्रीट से निकला है.

Urfi Javed अपनी हसीन तस्वीरों से दर्शकों को हमेशा चौंकाती आईं हैं. उर्फी ने कुछ ही देर पहले इस video को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
लेकिन इसी बीच इनकी इस वीडियो पर 1३० 000 से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
फूल तोड़ते हुए Urfi Javed जब नीचे उतर रही थी तो मैडम का बैलेंस बिगड़ता नजर आया, लेकिन ठीक समय पर उन्होंने खुद को संभाल लिया और नीचे उतरकर, बालों में फूल लगा लिया।

फैंस उर्फी जावेद की तस्वीरों पर धड़ाधड़ लाइक और कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर उन्हें हॉटी का टैग दे रहे हैं, तो कुछ यूजर्स उन्हें अप्सरा बता रहे हैं. Urfi Javed लगातार अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए हर दिन एक new स्टाइल के साथ मीडिया के सामने पेश हो जाती हैं.
साथ ही साथ अपने Instagram पर जलवा बिखेरते दिखाई देती हैं. देखते ही देखते सोशल मीडिया पर उनके 3m. फॉलोअर्स होने वाले हैं

बिग बॉस में एक हफ्ते का सफर काटने वाली Urfi Javed निकलने के बाद इतनी ज्यादा फेमस हो जाएंगी किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया था.
लेकिन Urfi Javed ने अपने नायाब तरीके से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा और रातों-रात स्टार बन बैठीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

Popular posts

Related Posts

Recent News