उत्तर प्रदेश न्यूज़:- उत्तरप्रदेश के बलिया जिले(baliya jila) के फेफना पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में 27 वर्षीय विवाहिता महिला के घर में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने बताया कि फेफना क्षेत्र के एक गांव में 26 सितम्बर को विवाहिता महिला घर पर अकेली थी जिसका लाभ उठाकर पड़ोसी इम्तियाज अहमद (29 वर्षीय) उसके घर में जबरदस्ती घुस कर विवाहिता महिला के साथ जबरदस्ती बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. फेफना पुलिस थाना के अधिकारी सुनील तिवारी(sunil tivari) ने रविवार को बताया कि विवाहिता के पति की शिकायत पर शनिवार को आरोपी युवक इम्तियाज अहमद के खिलाफ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया. तथा थाना प्रभारी ने महिला को मेडिकल जाँच के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है. पुलिस मामले की गंभीर रूप से जाँच कर रही है
इम्तियाज अहमद ने विवाहिता को जान से मरने की धमकी दी: उत्तर प्रदेश न्यूज़
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि विवाहिता महिला को आरोपी युवक इम्तियाज अहमद ने घटना को अंजाम दिए जाने के बाद इस बारे में किसी को कुछ कहे जाने पर जान से मरने की धमकी दी. इस बात की पुस्टि महिला के पति ने की है. जिसके कारण महिला ने इतने दिनों तक किसी को कुछ नहीं बताया लेकिन अब हिम्मत जुटाकर सारी घटना परिजनों को बताई और पति के द्वारा केस दर्ज करवाया गया.
यह भी पढ़े :- झुंझुनू, सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, दो सगे भाई