शादी से कुछ घंटे पहले varun dhawan का एक्सीडेंट हुआ

शादी से कुछ घंटे पहले varun dhawan का एक्सीडेंट हुआ

varun dhawan:- बॉलीवुड के महशूर एक्टर वरुण धवन और गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ में रविवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं लेकिन आज सुबह वरुण की कार का एक्सीडेंट हो गया ताजा खबरों के मुताबिक रविवार को वरुण अपने दोस्तों के साथ में शादी स्थल के लिए जा रहे थे उसी दौरान एक्सीडेंट हुआ. ताजा जानकारी के अनुसार इस हादसे में वरुण को कोई चोट नहीं आई और सब लोगों सुरक्षित है वरुण की रविवार 24 december 2021 को उनकी गर्लफ्रेंड नताशा के साथ में मुंबई के अली बाग मेंशन हाउस में शादी हो रही है.

और वरुण ने कल रात शनिवार को अपने दोस्तों को बैचलर पार्टी दिए थी जिसकी सोशल मिडिया पर फोटो काफी वायरल हो रही है .शादी में करीबी लोगों को बुलाया गया और कोरोना गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है वरुण की शादी में अर्जुन कपूर,आलिया भट्ट, सारा अली, जान्हवी कपूर,करण जौहर पहुंच चुके है और एक्टर शादी में शामिल होने के लिए आ रहे है.

वरुण धवन और नताशा दलाल की लव स्टोरी:-varun dhawan

शादी से कुछ घंटे पहले varun dhawan का एक्सीडेंट हुआ

#वरुण धवन और नताशा दलाल बचपन के दोस्त है और उन्होंने 6वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक साथ में पढ़ाई की है और साथ में दोनों खाते-पीते एवं मौज मस्ती किया करते थे परन्तु वरुण ने 12वीं क्लास में नताशा को अपने दिल की बात बताई लेकिन उसने मना कर दिया वरुण धवन ने हार नहीं मानी और नताशा दलाल को दो-तीन बार प्रपोज करने के बाद नताशा वरुण का प्यार समझ गई और हा कह दी.

वरुण धवन और नताशा काफी दिनों से डेट कर रहे है इस बात को वरुण ने पहली बार 2018 में करण जौहर के शो में नताशा दलाल को डेट करने की बात स्वीकार किए थी लेकिन आखिरकार वरुण और नताशा आज रविवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहे है किसी ने सही कहा है की जोडिया ऊपर से बनकर आती है.

यह भी पढ़े :- तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू दिखी हॉट अंदाज में

यह भी पढ़े :- Rajasthani Traditional Dress

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

Popular posts

Related Posts

Recent News