Virat Kohli का दर्द Twitte पर छलका। सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली ने 50 रन बनाए थे। इसके अलावा इस मेगा इवेंट में सबसे ज्यादा रन भी उनके नाम ही दर्ज हैं। विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में छह मैच खेले और चार बार तो फिफ्टी ठोकी है। लेकिन सेमीफाइनल में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पचासा ठोके, लेकिन अन्य बल्लेबाज कुछ अच्छा नहीं कर पाए ।
टी 20 के लिए भारत को कैसा कोच और कप्तान चाहिए, भज्जी से जानते है।
Virat Kohli ने ट्विटर पर लिखा है, हम अपने दिल में निराशा लिए और अपने सपने को पूरा किए बिना ऑस्ट्रेलिया से लौट रहे हैं। लेकिन इस इवेंट से हम कुछ अच्छी यादों को लेकर जा रहे हैं,और ग्रुप के तौर पर बेहतर होंगे। स्टेडिम में आकर हमें सपोर्ट करने के लिए हर एक फैन को धन्यवाद । इस जर्सी को पहनकर और इस देश के लिए खेलकर मुझे हमेशा गर्व महसूस होता है।
इस ख़बर को भी देखें> Jharkhand रांची में एक युवती का अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप
इस पोस्ट को ज़रुरु पढ़े> Chandelier Gold Earring Design 2022