पवन व्यास को पगड़ी बांधने का शौक है
विश्व की सबसे बड़ी पगड़ी :- राजस्थान में पगड़ी को अपनी आन-बान स्यान माना जाता है, और राजस्थान के बीकानेर जिले में अंगुलीयों पर सबसे छोटी पगडी बांधकर बीकानेर के साथ-साथ राजस्थान का नाम भी रोशन कर चुके है बीकानेर स्थानीय कलाकार पवन व्यास जी ने बुधवार को विश्व(World ) की सबसे लम्बी और बड़ी पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड बना। और उन्होंने धरणीधर सभागार में सुबह 11 बजे कर 11 मिनट पर यह पगड़ी बाँधकर
राजस्थान का मिस्टर खिताब जीत चुके राहुल शंकर थानवी के दुवारा सिर पर बंधाना शुरू किया गया था जो महज 30 मिनट में 55 साफों को मिलाकर (2 फीट लंबी एवं 2 फीट चौड़ी) पगड़ी बांध डाली। बताया जा रहा है की साफे की लंबाई 478.50 मीटर मीटर जो करीब 1570 फीट लंबी है। इसके साथ में कोई भी पिन का उपयोग नहीं किया गया है
इसे भी अवश्य पढ़ें > Top 10 Bridal Wedding Lehenga Designs
राजस्थान में सभ्यता का प्रतीक है
- समय: लगभग 30 मिनट
- पगड़ी के कपड़े लम्बाई: 478.50 मीटर
- 8.7 मीटर प्रत्येक (पगड़ी: 55 पगड़ी)
- पगड़ी बंधने के बाद परिधि: 7 फुट 8 इंच
- लम्बाई व चौड़ाई: 2 फुट से अधिक
- टाइम : लगभग 30 मिनट
विश्व की सबसे बड़ी पगड़ी : पवन व्यास इसका श्रेय अपने परिजनों को देते है
इनका परिवार कीकाणी चौक में पिछले 4 दशक से अधिक समय से समाज में साफा बांधने का कार्य
कर रहे है। व्यास परिवार ने बताया कि साथ में गणगौर महोत्सव एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर
पर लड्डू गोपाल के लिए भिन-भीन प्रकार के साफे बांधते है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान अपनी संस्कृति
की वजह से पूरे देश में एक अलग पहचान बनाई है राज्य के कुछ समाजों में से कई लोग आज भी पगड़ी
पहनते हैं, जिसे स्थानीय लोग साफा या पगड़ी कहते है। पगड़ी राजस्थान के पहनावे का एक अभिन्न अंग है
बड़े-बुजर्गो की माने तो खुले सिर जाना अशुभ माना जाता है पगड़ी सिर के चारों ओर विशिष्ट शैलियों में बांधी
जाती है परन्तु ये शैलियां अलग-अलग अवसरों पर विभिन होती है।
ये भी जरुर देखे:- नागौर न्यूज़: नागौर में बन्दुक की नोक पर बैंक से लुटे 21 लाख
ये भी जरुर देखे:- बिजनेस आईडिया