WTC final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच रोमांचक स्थिति पर पहुंच गया है। मुक़ाबले के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 280 रन चाहिए और 7 ही विकेट बाकी हैं। AUS और IND दोनों को ही जीत हासिल करने के लिए आज ज्यादा से ज्यादा 90 ओवर मिलेंगे।
चौथे दिन AUS ने 123 रन पर 4 विकेट खोकर अपनी पारी को आगे बढ़ाया और 270 पर पारी घोषित कर दी। भारत को 444 रन का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 164 रन बना दिए हैं। विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे नाबाद क्रीज पर हैं,
कोहली और रहाणे की फिफ्टी+पार्टनरशिप
93 रन के स्कोर पर पुजारा का विकेट गंवाने के बाद विराट कोहलीऔर पुजारा ने अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों स्टंप्स तक 118 बॉल पर नाबाद 71 रन जोड़ चुके हैं।
इस खबर को भी देखें > UP में नाबालिग छात्रा से हैवानियत, रेप के बाद डराने के लिए ब्लेड से भी किया था वार
कोहली-रहाणे पर बड़ी साझेदारी की उम्मीद (WTC final 2023)
भारत लक्ष्य से अब भी 280 रन पीछे हैं। मैच के 5वें और आखिरी दिन ज्यादा से ज्यादा 90 ओवर फेंके जा सकेंगे। लेकिन भारत के 7 विकेट ही शेष है। ऐसे में चौथे दिन के नाबाद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली पर ही बड़ी साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब ले जाने की जिम्मेदारी है।
रहाणे और कोहली एक साथ 65 पारियों में बल्लेबाजी कर चुके हैं, इस दौरान उन्होंने 58.27 की औसत से 3616 रन बनाए। इनमें 10 शतक और 17 फिफ्टी पार्टनरशिप शामिल हैं, दोनों 365 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप भी कर चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो दोनों 79.60 की औसत से पार्टनरशिप करते हैं। इस टीम के खिलाफ दोनों 2 शतक और 5 फिफ्टी की साझेदारी की हैं।
अगर दोनों आज का पहला sesson खेल गए तो टीम के जीतने या मैच ड्रॉ कराने की उम्मीदें रहेंगी। लेकिन पहले ही sesson में एक भी बल्लेबाज आउट हो गया तो इंडिया की मैच में वापसी बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाएगी।
इस खबर को भी देखें > tirumala tirupati : भारत के इस शहर में मौजूद है दुनिया का सबसे अमीर मंदिर, जहां हजारों साल से खुद जल रहा है दीया
इस पोस्ट को भी देखें > Hair fall solution home – Juice To Stop Hair Fall In Winter Season