Aaj Ki Taaja Khabren

शिक्षक ने फिर किया शर्मसार : Aaj ki taaja khabren Bundi

aaj ki taaja khabren: बूंदी (bundi)जिले से आज फिर एक शिक्षिक ने स्कूल को शर्मसार कर दिया है दबलाना

पुलिस थाना के क्षेत्र के गोठड़ा गांव में उच्च प्राथमिक विधायल के प्रधानाचार्य पर स्कूली छात्रा से दुष्कर्म

(Rape ) करने का मामला सामने आया है, जब परिजनों को इस पुरे घटनाक्रम का पता चला तो माता-पिता

के साथ बालिका ने दबलाना महिला पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया गया |

पोक्सो एक्ट के तहत शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज :- aaj ki taaja khabren bundi


पुलिस ने पीड़िता से पुछछात में सामने आया की प्रधानाध्यापक ने नाबालिक बालिका का अश्लील वीडियो

बना कर उसके माध्यम से उसे ब्लेकमेल किया करता था और मारने की धमकी भी दिया करता था जिसकी

वजह से बालिका को मजबूरन उसके पास जाना पड़ता था प्रधानाध्यापक धर्मराज मीणा ने नाबालिक बालिका

के साथ तकरीबन 5 से 6 बार रपे (Rape) किया परन्तु बालिका ने डर के कारण किसी को कुछ भी नहीं

बताया जब मामला आपे से बाहर हुआ तो बालिका ने सब कुछ परिजनों को बता दिया परिजनों ने आज ही

दबलाना थाना में मामला दर्ज करवाया जिसमे पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और इस

केस को हिण्डोली के सीआई मुकेश मीणा सौपा गया |

यह भी पढ़े :-नागौर न्यूज़: नागौर में बन्दुक की नोक पर बैंक से लुटे 21 लाख

शिक्षक के पद को किया शर्मसार:-


Bundi : सीआई मुकेश मीणा ने बताया की पीड़िता का मेडिकल जाच करवाया जा रहा है पीड़िता का बयान दर्ज करने

की तैयारी हो गयी है इस मामले में पूरी पुलिस और आला अधिकारी की निगाह रखे हुई है लेकिन शिक्षक के

दवरा यह हरकत करने के कारण पूरा शिक्षा विभाग शर्मशार हो चूका है और जिस व्यक्ति को गुरु का समान

दिया वही ऐसा कर रहा है जो स्कूल में बालिकाओं की रक्षा करता है वही बक्सक निकला और इस मामले की

जांच की जा रही है जल्द ही प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार किया जाएगा |

यह भी पढ़े :-Corona vaccine : भारत इतने करोड़ खर्च करेगी प्रथम चरण में

यह भी पढ़े :- Sewing machine सिलाई मशीन को खराब होने से कैसे बचाएं

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News