नागौर: नागौर थाना के तरनाऊ गांव में बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया यह घटना आज सुबह ही तरनाऊ
गांव के ग्रामीण मरुधरा बैंक के मैनेजर सहित स्टाफ की मौजूदगी में नकापोश युवकों ने इस घटना को
अंजाम दिया इस घटना को तीन युवकों ने बैंक में घुसकर मैनेजर सहित बैंक के मौजूद स्टाफ और
खाताधारकों को पिस्टल दिखाकर बैंक के एक कमरे में बंद कर दिया इसके बंद लुटेरों ने बैंक में रखे लगभग
21 लाख रूपये लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।
नागौर न्यूज़: बैंक में ट्रांजेक्शन करने आये लोगों को भी नहीं बख्शा लुटेरों ने
यकीन मानना मुश्किल होगा की बैंक में आये खाताधरकों को भी लुटेरों ने नहीं छोड़ा जो भी रकम मिली उसे
भी लूट ली और बैंक से फरार हो गये बैंक की लूट की खबर से पुरे जिले में हड़कंप मच गई ग्रामीण बैंक की
वारदात की सुचना मिलने पर पुलिस थाना अधिकारी हजारी राम मौके पर पंहुचे और कैमरे में बंद
कर्मचारियों को मुख्त किया नागौर जिले में थानाधिकारी ने पुरे शहर में नाकाबंदी कर दी परन्तु लुटेरों का
अभी तक पता नहीं चला है।
यह भी पढ़े :- Nagaur News Today: सगे भाई ने 14 वर्षीय नाबालिग बहन को बनाया माँ
बैंक के CCTV कैमरें में कैद हुई वारदात :
नागौर न्यूज़:- पुलिस थाना अधिकारी ने वारदात की जानकारी जुताई और बैंक के CCTV के कैमरों को खंगाला तो पूरी
वारदात कैमरों में कैद हुए नजर आई जिसके अनुसार तीन नकाबफोश युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम
दिया और बैंक में रखें करीब 21 लाख रूपये कैश लेकर फरार हो गये. मौजूदा ओम प्रकाश ने बताया कि वह
बैंक में राशि जमा करने आया था उसकी भी रकम पिस्टल की नोंक पर बैंक में मौजूद लूटेरों ने लूट लिया
जायल थाना अधिकारी ने बताया की बाइक पर सवार तीन युवकों ने बैंक की वारदात को अंजाम दिया
यह भी पढ़े :- Msp news: एमएसपी के आकड़ो में पंजाब टॉप पर क्यों ?