Rajasthan nagaur news: बन्दुक की नोक पर बैंक से लुटे 21 लाख

Rajasthan nagaur news: बन्दुक की नोक पर बैंक से लुटे 21 लाख

Rajasthan nagaur news: नागौर थाना के तरनाऊ गांव में बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया यह घटना आज सुबह ही तरनाऊ गांव के ग्रामीण मरुधरा बैंक के मैनेजर सहित स्टाफ की मौजूदगी में नकापोश युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया इस घटना को तीन युवकों ने बैंक में घुसकर मैनेजर सहित बैंक के मौजूद स्टाफ और खाताधारकों को पिस्टल दिखाकर बैंक के एक कमरे में बंद कर दिया इसके बंद लुटेरों ने बैंक में रखे लगभग 21 लाख रूपये लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।

बैंक में ट्रांजेक्शन करने आये लोगों को भी नहीं बख्शा | rajasthan nagaur news

यकीन मानना मुश्किल होगा की बैंक में आये खाताधरकों को भी लुटेरों ने नहीं छोड़ा जो भी रकम मिली उसे भी लूट ली और बैंक से फरार हो गये बैंक की लूट की खबर से पुरे जिले में हड़कंप मच गई ग्रामीण बैंक की वारदात की सुचना मिलने पर पुलिस थाना अधिकारी हजारी राम मौके पर पंहुचे और कैमरे में बंद कर्मचारियों को मुख्त किया नागौर जिले में थानाधिकारी ने पुरे शहर में नाकाबंदी कर दी परन्तु लुटेरों का अभी तक पता नहीं चला है।

यह भी पढ़े :- Nagaur News Today: सगे भाई ने 14 वर्षीय नाबालिग बहन को बनाया माँ

बैंक के CCTV कैमरें में कैद हुई वारदात

पुलिस थाना अधिकारी ने वारदात की जानकारी जुताई और बैंक के CCTV के कैमरों को खंगाला तो पूरी वारदात कैमरों में कैद हुए नजर आई जिसके अनुसार तीन नकाबफोश युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और बैंक में रखें करीब 21 लाख रूपये कैश लेकर फरार हो गये. मौजूदा ओम प्रकाश ने बताया कि वह बैंक में राशि जमा करने आया था उसकी भी रकम पिस्टल की नोंक पर बैंक में मौजूद लूटेरों ने लूट लिया जायल थाना अधिकारी ने बताया की बाइक पर सवार तीन युवकों ने बैंक की वारदात को अंजाम दिया.

यह भी पढ़े :- Msp news: एमएसपी के आकड़ो में पंजाब टॉप पर क्यों ?

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्रेणियाँ​​

ट्रेंडिंग खबरें

संबंधित समाचार

ताज़ा समाचार